बीजेपी के मंत्री और सपा नेता की सोशल मीडिया की लड़ाई थाने तक पहुंची

Social media fight between BJP minister and SP leader reached the police station

अजय कुमार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश भाजपा के एक कद्दावर नेता और योगी सरकार में मंत्री की समाजवादी पार्टी के एक नेता से सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस थाने तक पहुंच गई है। सोशल मीडिया की लड़ाई के किरदार यूपी कैबिनेट के मंत्री एके शर्मा के भाई ने सपा मीडिया सेल पर थाने पर रिपोर्ट लिखाई है।

दरअसल,सोशल मीडिया पर यूपी सरकार के मंत्री एके शर्मा के ऑफिस के एक्स् हैंडल और समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के एक्स हैंडल के बीच तीखी नोकझोंक सुर्खियों में है। दोनों ओर से एक-दूसरे पर बयान दिए गये, लेकिन अब इस विवाद ने कानूनी रूप ले लिया है। मंत्री एके शर्मा के भाई ने समाजवादी पार्टी के सदस्यों और उसके एक्स् हैंडल के खिलाफ बीजेपी नेता को बदनाम करने का मामला मऊ जिले में दर्ज कराया है। बता दें कि एके शर्मा के ऑफिस और सपा मीडिया सेल के बीच बिजली सफाई, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार जैसे विभिन्न मुद्दों पर तीखी नोकझोंक 1 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शुरू हुई थी। मगर 5 अक्टूबर को ये बातचीत आपत्तिजनक भाषा और गाली.गलौज में बदल गई।

इस संबंध में मंत्री एके शर्मा के आधिकारिक हैंडल से एक्स पर पोस्ट किया गया। मंत्री के भाई ने सपा नेताओं और सपा मीडिया सेल के खिलाफ मऊ जिले के एक थाने में परिवार के सदस्यों की मानहानि समेत विभिन्न कानूनी प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। उम्मीद है कि सरकार और पुलिस इस पर संज्ञान लेकर उचित कानूनी कार्रवाई करेगी। पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा मीडिया सेल ने आश्चर्य जताया कि क्या अपने भाई के जरिए एफआईआर दर्ज करवाकर मंत्री ने यह साबित कर दिया है कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की खबरें सच हैं। इसको लेकर सपा मीडिया सेल ने आज सोमवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट किया।बीजेपी के अंदरूनी हलकों में भी मंत्री के भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार को लेकर काफी चर्चा चल रही है। पोस्ट में आगे कहा गया है कि क्या मंत्री ने अंदर की जो खबरें सामने आ रही हैं, उनकी पुष्टि की है। मंत्री बहुत परेशान हैं। भ्रष्टाचार की सच्चाई सामने आने पर यह और बढ़ जाएगा। पोस्ट में एके शर्मा के शहरी विकास और बिजली विभागों के बारे में खबरों की कतरनों के साथ कई पोस्ट भी जारी किए गए।

मालूम हो कि सफाई कर्मचारियों से जुड़ी एक खबर को शेयर करते हुए सपा मीडिया सेल ने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक पोस्ट किया था। इससे पहले एके शर्मा के ऑफिस के हैंडल से की गई पोस्ट में अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया था। इस बारे में पूछे जाने पर सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा के बीजेपी हमेशा हमारे खिलाफ ;असंसदीय भाषा बोलती है। बीजेपी ही हर चीज की शुरुआत करती है और ऐसी स्थिति पैदा करती है।

फिलहाल, मुकदमा दर्ज होने के बाद इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस के द्वारा बयान जारी किया गया है। सीओ अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई पोस्ट को लेकर आज थाना सरायलखंसी पर अरुण कुमार शर्मा के द्वारा एक तहरीर दी गई, जिसमें माननीय मंत्री जी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी एवं कुछ अन्य बातों को लेकर उन्होंने आवेदन पत्र दिया था। जिस पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाने पर उक्त पोस्ट को लेकर प्रारंभिक जांच के लिए मुकदमा दर्ज करके अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.