सोनू त्यागी बने बलदेव कुमार के पॉडकास्ट ‘लुक माय शो’ के खास मेहमान

Sonu Tyagi becomes the special guest on Baldev Kumar's podcast 'Look My Show'

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुंबई: मीडिया, एंटरटेनमेंट और अध्यात्म के क्षेत्र में अपनी अनूठी पहचान बना चुके लेखक, निर्देशक, निर्माता और एप्रोच एंटरटेनमेंट, गो स्पिरिचुअल, एप्रोच कम्युनिकेशंस और एप्रोच बॉलीवुड के संस्थापक सोनू त्यागी हाल ही में अभिनेता, लेखक और मीडिया उद्यमी बलदेव कुमार द्वारा होस्ट किए गए लोकप्रिय पॉडकास्ट लुक माय शो के एक विशेष एपिसोड में अतिथि के रूप में शामिल हुए। भारतीय सिनेमा के अनदेखे नायकों को समर्पित यह पॉडकास्ट सोनू त्यागी की रचनात्मक यात्रा, उनके अनुभवों और मनोरंजन जगत व समाज पर उनके प्रभाव को गहराई से उजागर करता है।

मुंबई स्थित लुक माय शो स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया यह एपिसोड जल्द ही यूट्यूब, सोशल मीडिया और सभी प्रमुख पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ किया जाएगा। इसमें सोनू त्यागी ने रचनात्मकता, समाज पर सिनेमा के प्रभाव और भारतीय मनोरंजन उद्योग के भविष्य पर अपने विचार साझा किए हैं, जो उभरते फिल्मकारों, कलाकारों और दर्शकों को प्रेरित करेंगे।

सोनू त्यागी का नाम भारत के रचनात्मक और आध्यात्मिक जगत में नवाचार और प्रभाव का प्रतीक है। एक पुरस्कार विजेता लेखक, निर्देशक और निर्माता के रूप में उन्होंने कहानी कहने को सामाजिक कल्याण के साथ जोड़कर एक विशिष्ट पहचान बनाई है।

एप्रोच एंटरटेनमेंट के संस्थापक के रूप में उन्होंने कैटरीना कैफ, अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, भाग्यश्री, सोनाली बेंद्रे, तनुश्री दत्ता, गोविंदा, नेहा धूपिया, श्वेता तिवारी और हॉलीवुड अभिनेता क्लेटन नॉरक्रॉस जैसे कई नामी सितारों के साथ फिल्मों, इवेंट्स, विज्ञापन अभियानों और अन्य परियोजनाओं पर काम किया है। उनके अन्य उपक्रम — एप्रोच कम्युनिकेशंस, एप्रोच बॉलीवुड और आध्यात्मिक मंच गो स्पिरिचुअल — मनोरंजन और उद्देश्यपूर्ण कहानी कहने के बीच सेतु का कार्य करते हैं।

वर्तमान में सोनू त्यागी लिबरेशन नामक एक वैश्विक फीचर फिल्म का सह-निर्माण कर रहे हैं, जो जनरेशन ज़ेड को सांस्कृतिक रूप से समृद्ध कहानियों से जोड़ती है। इसके अलावा, वे यूनाइटेड किंगडम में शूट की जा रही एक अंग्रेज़ी फीचर फिल्म का भी सह-निर्माण कर रहे हैं, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी। मनोविज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता, विज्ञापन प्रबंधन व फिल्म निर्माण में स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने भारत की शीर्ष विज्ञापन एजेंसियों और मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए अपने अनुभव को निखारा।

उनके योगदान को द बिज़ इंडिया अवॉर्ड 2010 (वर्ल्ड कन्फेडरेशन ऑफ बिज़नेस), सर्विस एक्सीलेंस अवॉर्ड (वर्ल्डवाइड मार्केटिंग ऑर्गनाइजेशन), पीआर एजेंसी ऑफ द ईयर अवॉर्ड और युवा रत्न अवॉर्ड जैसे प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाज़ा गया है।

बलदेव कुमार द्वारा होस्ट किया गया लुक माय शो सिर्फ एक पॉडकास्ट नहीं, बल्कि एक आंदोलन है — भारतीय सिनेमा के उन अनदेखे नायकों को सम्मान देने का जो पर्दे के पीछे मेहनत करते हैं, जैसे एडिटर्स, सिनेमैटोग्राफर्स, लेखक और अन्य कई रचनात्मक पेशेवर। मुंबई वेस्ट स्थित यह मंच अब एक प्रतिष्ठित स्थान बन चुका है, जहाँ उद्योग के अनुभवी पेशेवर अपनी कहानियाँ साझा करते हैं और नए कलाकारों को प्रेरित करते हैं।

बलदेव कुमार का सफर स्वयं में प्रेरणादायक है। चंडीगढ़ की गलियों में रामलीला में भगवान राम का किरदार निभाने से लेकर बलदेव एक्टिंग स्टूडियो और एक मीडिया एजेंसी की स्थापना तक, जिसने 100 से अधिक डॉक्यूमेंट्रीज़ और दो फीचर फिल्में निर्मित कीं, उनकी यात्रा कहानी कहने और मेंटरशिप के प्रति समर्पण को दर्शाती है।

सोनू त्यागी का इस पॉडकास्ट में शामिल होना लुक माय शो के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह एपिसोड उन लोगों को सम्मानित करने के मिशन को आगे बढ़ाता है जो भारतीय सिनेमा को आकार देते हैं। बलदेव कुमार ने कहा, “हम सोनू त्यागी जैसे सृजनशील और आध्यात्मिक विचारक को अपने शो में पाकर सम्मानित महसूस करते हैं। उनका सफर दृढ़ता, रचनात्मकता और उद्देश्य का प्रतीक है। यह एपिसोड उनकी दृष्टि का उत्सव है और हर रचनाकार के लिए प्रेरणा है कि वे ऐसी कहानियाँ कहें जो मायने रखती हों।”

एप्रोच एंटरटेनमेंट एक पुरस्कार-विजेता सेलेब्रिटी मैनेजमेंट, फिल्म प्रोडक्शन, विज्ञापन एवं कॉर्पोरेट फिल्म प्रोडक्शन, फिल्म मार्केटिंग, इवेंट्स और एंटरटेनमेंट मार्केटिंग कंपनी है, जो शिक्षा, कॉर्पोरेट और परोपकारी पहलों को आगे बढ़ाने के अपने मिशन को पूरा करती है। मुंबई, नई दिल्ली, गुरुग्राम, कोलकाता, गोवा, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद और अहमदाबाद सहित कई शहरों में इसकी मजबूत उपस्थिति है।

इस समूह के तहत एप्रोच कम्युनिकेशंस — एक पुरस्कार-विजेता पीआर, डिजिटल और इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशंस एजेंसी; एप्रोच बॉलीवुड — एक अग्रणी बॉलीवुड न्यूज़वायर; और गो स्पिरिचुअल — एक आध्यात्मिक और वेलनेस संगठन कार्यरत हैं। गो स्पिरिचुअल हाल ही में अपना समाचार मैगज़ीन और ऐप लॉन्च कर चुका है और जल्द ही गो स्पिरिचुअल वेब टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।