- येनसन व शम्सी ने छह विकेट बांट कर अफगानिस्तान को मात्र 56 रन पर समेटा
- अफगानिस्तान का स्वप्निल सफर सेमीफाइनल में हार के साथ खत्म
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : लंबे के तेज गेंदबाज मार्को येनसन व बाएं हाथ के कलाई के लेग स्पिनर तबरेज शम्सी द्वारा आपस में बांटे छह विकेट और रेजा हेंड्रिक्स की अविजित 29 रन की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को ब्रायन लारा स्टेडियम तारूबा, त्रिनिदाद में बृहस्पतिवार को बल्लेबाजी के लिए बेहत मुश्किल पर बेहद एकतरफा सेमीफाइनल में नौ विकेट से हरा कर पहली बार आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में स्थान पा लिया। बृहस्पतिवार की हार के साथ अफगानिस्तान का टी 20 विश्व कप में स्वप्निल सफर का सेमीफाइनल में एकतरफा हार के साथ हो गया।
दक्षिण अफ्रीका के मैन ऑफ द मैच तेज गेंदबाज येनसन(3/16), तबरेज शम्सी (3/6), , कसिगो रबाड़ा (2/14) व ऑनरिक नॉकिया (2/7) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान को 11.5 ओवर में मात्र 56 रन पर उसके टी-20 अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट के सबसे कम स्कोर पर ढेर कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने अफगानिस्तान के शुरू के पांच ओवर में शुरू के पांच विकेट मात्र 23 रन पर चटका उसके शीर्ष क्रम को ऐसा बिखेरा की वह फिर संभल पाई। बाद के पांच विकेट नोकिया और शम्सी ने मिलकर मात्र 33 रन पर निकाल कर अफगनिस्तान की पारी समेट दी। अफगानिस्तान के लिए 12 गेंद खेल कर दो चौकों की मदद से सबसे अधिक 10 रन अजमतुल्लाह ओमरजई ने बनाए जबकि बाकी के नौ बल्लेबाज तो दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाए।
जवाब में सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (5रन, 7 गेंद, एक चौका) के रूप में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजल हक फारुकी की गेंद पर पहला विकेट पांच रन पर गंवाने के बावजूद सलामी बल्लेबाज रेजा हेंड्रिक्स और कप्तान एडन मरक्रम की दूसरे विकेट की 55 रन की अटूट भागीदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 8.5 ओवर में एक विकेट पर 60 रन बनाकर एकतरफा अंदाज में जीत पहली बार फाइनल में स्थान बना इतिहास रच दिया। हेंड्रिक्स 25 गेंद खेल एक छक्के और तीन चौके की मदद से 29 तथा मरक्रम 21 गेंद खेल कर चार चौकों की मदद से 23 रन बनाकर अविजित रहे।
कप्तान कहिन…
‘ट्रॉफी जीतने का एक और मौका पाकर वाकई बहुत खुश है’
‘ टी-20 विश्व कप में फाइनल में पहुंच कर बहुत बढ़िया लग रहा है। हमें यह जीत टीम प्रयास से मिली। ट्रॉफी जीतने का एक और मौका पाकर वाकई बहुत खुश हैं। हम खुशकिस्मत रहे कि टॉस हार गए अगर हम टॉस जीतते तो हम भी पहले बल्लेबाजी ही करते । हमारे गेंदबाजों ने इन स्थितियों में सही जगह पर गेंदबाजी की। बल्लेबाजों के लिए स्थितियां खासी मुश्किल थी ऐसे में हमारी दक्षिण अफ्रीकी टीम की खुशकिस्मती रही कि एक अच्छी भागीदारी करने में कामयाब रही। कुछ ऐसे लोग थे जिनके कुछ बाल सफेद हो रहे थे जो जाग कर हमारा यह मैच देख रहे थे और उन सबके लिए हमारी यह शानदार जीत बहुत राहत दिलाने वाली होगी। हम इससे पहले कभी भी टी-20 विश्व कप के फाइनल में नहीं पहुंचे। हमारी दक्षिण अफ्रीकी टीम पूरे टीम प्रयास से ही टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है।
एडन मरक्रम,
द. अफ्रीका के कप्तान
‘हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की’
‘हमारी अफगानिस्तान टीम के लिए यह एक मुश्किल रात थी और सेमीफाइनल में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। पिच के मिजाज के चलते हम बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल जैसे मुकाबले में खेलने उतरने पर आपको किसी भी स्थिति के लिए जेहनी तौर पर तैयार रहने की जरूरत होती है। मेरा मानना है कि हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। जब मुजीब घायल हो गए तो हम जूझ रहे थे लेकिन नबी और फजल ने स्पिन इकाई के रूप में हमारा काम आसान कर दिया। अपनी गेंदबाजी में निरंतरता से मैं सुखद हूं। हम इस टूर्नामेंट के लिए पहले ही यहां आए थे। यदि आपने हमें यह बताया होता था हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल खेेलेंगे तो हम इसे मानेंगे। जहां तक टूर्नामेंट में बड़े मैच जीतने की बात है तो हमारी टीम किसी भी टीम को हराने में सक्षम है। जब हम अगली इस तरह के टूर्नामेंट में अगली बार खेलेंगे तो हम विश्वास के साथ उतरेंगे। अहम यह है कि आप बड़ी टीमों के खिलाफ दबाव में खुद को कैसे संभालते हैं। अभी बहुत मेहनत करनी है खासतौर पर बीच के ओवरों में। हमें आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की जरूरत है और पारी के आखिर तक बल्लेबाजी की जरूरत है। हमने इस टी-20 विश्व कप में कुछ अच्छे नतीजे हासिल किए हमें खासतौर पर बेहतर बल्लेबाजी की जरूरत है।
-राशिद खान,
अफगानिस्तान के कप्तान