दक्षिण अफ्रीका ने सांसें रोक देने वाले मैच में नेपाल को एक रन से हरा लगातातर चौथी जीत दर्ज की

South Africa registers fourth consecutive win by defeating Nepal by one run in a breath-taking match

चार विकेट चटका द. अफ्रीका के शम्सी रहे मैन आफ द मैच

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली, : तेज गेंदबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी (3/21) और कामचलाउ लेग स्पिनर कुशल भुरतल (4/19) के बुने स्पिन के जाल के बावजूद नेपाल किंग्सटाउन में आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व में ग्रुप डी में अपने सांसे रोक देने वाले रोमांच की पराकाष्ठïा पर पहुंचे मैच में दक्षिण अफ्रीका जैसी धुरंधर टीम से शनिवार को मात्र एक रन से हार कर सुपर आठ में पहुंचने की होड़ से बाहर हो गया। दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप चरण का समापन चार मैचों में चार के साथ किया जबकि नेपाल की टीम अपना सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन करने के बावजूद यह लगभग जीता हुआ मैच हार गई। बेशक नेपाल यह सांसे रोक देने वाला मैच जीतने का हकदार था लेकिन उसकी बड़े और दबाव मैच में खेलने की अनुभवहीनत ही उसकी हार का सबब बनी।

नेपाल के तेज गेंदबाज ऐरी और लेग स्पिनर भुरतल ने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश कर आपस में पांच विकेट बांट कर धुरंधरों से सज्जित दक्षिण अफ्रीका को रेजा हेंड्रिक्स (43रन ,49 गेंद, एक छक्का, पांच चौके)और ट्रस्टन स्टब्ज (27 रन, 18 गेंद, एक छक्का व चौके) की तेज पारियों के बावजूद पहले बल्लेबाजी की दावत देकर निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 115 रन पर रोक दिया।

मैन ऑफ द मैच बाएं हाथ के कलाई के लेग स्पिनर तबरेज शम्सी (4/19) ने स्पिन का जाल बुन कर विकेटकीपर आसिफ शेख (42 रन, 49 गेंद, एक छक्का, चार चौके) और अनिल साह (27 रन, एक छक्का, तीन चौके) की तेज पारियों के बावजूद नेपाल को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 114 रन पर रोक दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक जीत दिला दी। कप्तान एडन मरक्रम ने अनिल साह को मार्को येनसन के हाथों कैच उनकी और शेख की तीसरे विकेट की 60 रन की खतरनाक होती भागीदारी तोड़ नेपाल की गाड़ी पटरी से उतार दी। शम्सी ने इससे पूर्व अपने पहले ओवर में नेपाल के सलामी बल्लेबाज कुशल भुरतल (13 रन, 21 गेंद, एक छक्का, एक चौका) और कप्तान रोहित पौडल (0) को बोल्ड कर उसका स्कोर दो विकेट पर 35 कर दिया। शम्सी ने अपने दूसरे स्पैल में पारी के 18 वें अपने चौथे ओवर में आसिफ शेख को बोल्ड और दीपेंद्र ऐरी (6 रन, 11 गेंद) को विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच करा नेपाल का स्कोर छह विकेट पर 100 रन कर दिया। आखिरी ओवर में नेपाल को जीत के लिए आठ रन की जरूरत थी और गुलशन झा ने एक चौका जड़ा और अगली गेंद पर दो रन लेकर नेपाल के स्कोर को 19.4 ओवर में 114 पर पहुंचा दिया। नेपाल को आखिरी दो गेदों में जीत के लिए दो रन बनाने थे लेकिन बार्टमैन ने मैच की आखिरी गेंद पर झा को रन आउट कर दक्षिण अफ्रीका को एक रन से मैच जीत दिया।