
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान श्वेता सहरावत की 24 गेंदों पर 34 रन की तेज पारी और माधवी बिधूड़ी (3/26) और हिमाक्षी चौधरी(2/3) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने सेंट्रल दिल्ली क्वींस को सांस रोक देने वाले अडानी महिला दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के रोमांचक फाइनल में रविवार रात यहां अरुण जेटली स्टेडियम में मात्र एक रन से हरा कर खिताब जीत लिया।
कप्तान श्वेता सहरावत की 24 गेंदों पर 34 रन, शिवी शर्मा के 36 गेंदो पर 29 रन और तनीषा सिंह की 23 गेंदों पर 28 रन की उपयोगी पारियों की बदौलत संभल कर आगाज कर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 121 रन बनाए। सेंट्रल दिल्ली क्वींस की स्पिनर प्रिय मिश्रा (2/19), निधि महतो (2/24) और साची (2/7) ने स्पिन का जाल बुन कर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की बल्लेबाजों को खुल कर खेलने नहीं दिया।
जवाब में सेंट्रल दिल्ली क्वींस ने अपने पांच विकेट मात्र 74 रन खो दिया। इसके बाद मोनिका की 28 गेंदों पर 33 और रिया शौकीन की 28 गेंदो पर 28 रन की पारी और इन दोनों की छठ विकेट की 33 रन की भागीदारी की लेकिन मोनिका गलत वक्त पर आउट हुई और सेंट्रल दिल्ली क्वींस की पूरी टीम जवाब में निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 120 रन बनाकर मैच हार गई।