साउथ स्टार जीवा और राशि खन्ना स्टारर फ़िल्म ‘’अगथिया’’ 28 फरवरी को होगी रिलीज़

South star Jeeva and Raashi Khanna starrer film 'Agathiya' will be released on 28th February

अनिल बेदाग

मुंबई : रहस्य, फैंटसी और थ्रिल से भरपूर फिल्म ‘अगथिया ऐन्जल वर्सेज़ डेविल’ के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज पर बड़ा अपडेट जारी किया है। अब यह फिल्म 28 फरवरी को रिलीज की जाएगी। फिल्म निर्माताओं द्वारा बताया गया कि पहले यह फिल्म जनवरी अंतिम शुक्रवार को रिलीज होना तय थी लेकिन फिल्म में वीएफएक्स तथा अन्य बारीकियों पर ध्यान केंद्रित करके दर्शकों को विश्व स्तरीय और बेहतरीन सिनेमा अनुभव देने के लिए यह अतिरिक्त समय लिया गया है।

निर्माता अनीश देव और डॉ इशारी के गणेश द्वारा निर्मित, वेल्स फिल्म्स इंटरनेशनल तथा वैमइंडिया के बैनर तले बनी फिल्म ‘अगथिया ऐन्जल वर्सेज़ डेविल’ में मुख्य किरदार में जीवा और राशि खन्ना नजर आयेंगे। फिल्म का लेखन और निर्देशन पी ए विजय ने किया है। फिल्म के सभी गाने भी निर्देशक पी ए विजय ने लिखे है।

वेल्स फिल्म्स इंटरनेशनल तथा वैमइंडिया के बैनर तले बनी फिल्म ‘अगथिया ऐन्जल वर्सेज डेविल’ में तमिल फिल्मों के बड़े स्टार जीवा, खूबसूरत ऐक्ट्रेस राशि खन्ना और तमिल, तेलुगु, कन्नड, मलयालम से साथ साथ हिन्दी फिल्मों में भी अपने अभिनय का उम्दा प्रदर्शन करने वाले मंझे हुए ऐक्टर अर्जुन सारजा प्रमुख भूमिका में नजर आयेंगे। अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अभिनेता योगी बाबू, ऐक्टर ऐडवर्ड सोनेनब्लिक भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

निर्माता डॉ इशारी के गणेश और अनीश अर्जुन देव ने कहा “यह फिल्म एक फैंटसी हॉरर और थ्रिलर फिल्म है जो दर्शकों के सामने गूढ रहस्य और रोमांच के जरिए मनोरंजन के नए दरवाजे खोलेगी। हमारी फिल्म आम हॉरर फिल्मों से बहुत अलग होगी जो दर्शकों को एंटेरटैनमेंट का एकदम नया स्वाद परोसने को तैयार है। ” डॉ गणेश इससे पहले कई सफल फिल्मों का निर्माण कर चुके है। फिल्म तमिल और तेलुगु के साथ साथ हिन्दी में भी बड़े स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।फिल्म का टीज़र पहले ही जारी किया जा चुका है। फिल्म ‘अगथिया’ को 28 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।