
रविवार दिल्ली नेटवर्क
फ़तेहपुर : फ़तेहपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाकरगंज में सपा नेता और गैंगस्टर रजा मोहम्मद की निर्माणाधीन अवैध बिल्डिंग को प्रशासन ने जमींदोज़ कर दिया है। राजस्व विभाग की टीम और भारी पुलिस फोर्स तैनात कर बिल्डिंग को ध्वस्त किया गया। रजा मोहम्मद उर्फ हाजी रजा पर 1992 से लेकर अब तक भूमाफिया, गैंगस्टर सहित 23 मुकदमें दर्ज है। ध्वस्त की जा रही बिल्डिंग का ले आउट मानक के अनुरूप नहीं था। 21 अप्रैल 2022 को उप जिला मजिस्ट्रेट ने बिल्डिंग को अवैध ठहराया था, जिसकी अपील भी जिलाधिकारी कोर्ट से 8 अगस्त 2024 को खारिज हो गई थी। हाजी रजा ने कुछ दिन पहले पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी भी की थी जिसमें मुकदमा दर्ज हुआ था।