सपा नेता शिवपाल का सरकारी धांधली के बाद भी 6 सीटें जीतने का दावा

SP leader Shivpal claims to have won 6 seats despite government rigging

अजय कुमार

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश के उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा शासन प्रशासन को लगाकर बेईमानी कराई गई है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर भाजपा को सपोर्ट करने वाले अधिकारियों की सूची बनाएंगे, क्योंकि उपचुनाव में भाजपा ने गुंडई के बल पर डीएम और एसएसपी के माध्यम से वोट डलवाए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की धज्जियां उड़ रही हैं, जिस तरह से भाजपा परंपरा डाल रही है, ये लोकतंत्र के लिए खतरा है। शिवपाल ने आरोप लगाया कि सपा के वोटरों को पोलिंग बूथों पर जाने नहीं दिया गया। हमारे वोटरों के आधार कार्ड छीन लिए गए। इसके बावजूद समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश से भाजपा को हराकर भेजेगी। एक सवाल के जबाव में सपा नेता ने करहल में हुई दलित युवती की हत्या के मामले में कहा कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है।

बात उप चुनाव की कि गई तो उन्होंने कहा कि तमाम धांधली और प्रशासन की गुंडागर्दी के बावजूद समाजवादी और आइएनडीआइए गठबंधन की पांच से छह सीटों पर जीत पक्की है, बाकी सीटों पर अच्छा लड़ेंगे। ये बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व कद्दावर नेता शिवपाल यादव ने बरेली में कहीं। उन्होनें कहा कि 23 तारीख को सब स्पष्ट हो जाएगा।शिवपाल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वीरपाल सिंह यादव के बड़े भाई रामधन सिंह का निधन होने पर उनके आवास पर शोक संवेदना जताने पहुंचे थे।