मिरालेस सही मौकों पर गोल दाग कर बने स्पेन की जीत के हीरो
सत्येन्द्र पाल सिंह
भुवनेश्वर : मलयेशिया ने अपने किले की चौकसी पर लगाया और स्पेन ने शुरू से लहरों की तरह हमले बोलने पर। बावजूद इसके स्पेन ने पिछडऩे के बाद निर्धारित समय में दो-दो और शूट आउट में 3-3 की बराबरी के बाद मैन अंाफ दÓ मैच मार्क मिरालेस के सडनडेथ में पहले प्रयास में दागे गोल की बदौलत मलयेशिया को यहां 15 वें एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के पहले क्रॉसओवर में हरा कर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना। स्पेन की जीत के हीरो रहे रहे मार्क मिरालेस। मार्क मिरालेस ने पिछडऩे के बाद स्पेन के लिए पहले निर्धारित समय मे पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल कर मैच में वापसी कराई। शूटआउट में दूसरे प्रयास में मिरालेस ने गोल कर फिर स्पेन की उम्मीदें कायम रखी। शूटआउट में दोनों टीमों के तीन-तीन से बराबर रहने के बाद और मिरालेस ने अंतत: सडनडेथ शूटआउट में पहले प्रयास में गोल कर अंतत: 1-0 से आगे कर दिया। वहीं मलयेशिया के फिरहान अशरी ने गेंद गोलस्तंभ के उपर से बाहर मार मौका गंवा दिया और स्पेन जीत के साथ क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गया।
स्पेन के विंगर स्पेन के विंगर पेरे अमाल, बोरा लकाले ने आक्रामक मिडफील्डर कप्तान अलवारो इग्लेशियस और एनरिक गोंजालेज के साथ जेविसर जिस्पर्ट की लहरों की हमलों की रणनीति अपनाई। स्पेन ने बराबर मलयेशिया के गोल पर दबाव बनाया। खेल के रूख के जब फैजल सारी ने जवाबी हमला बोल कर जब मलयेशिया को तीसरे क्वॉर्टर में बढ़त दिलाई तो तब स्पेन की शुरु से आक्रामक तेवर की रणनीति गलत सी लगी। मार्क मिरालेस के पेनल्टी स्ट्रोक पर और जेवियर जिस्पर्ट के बेहतरीन मैदानी गोल की बदौलत स्पेन ने पिछडऩे के बाद तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से चार मिनट पहले दो मिनट के भीतर दो गोल कर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। शैलो सिल्वरियूस ने 48 वें मिनट में फैजल सारी के शॉट पर स्पेन के गोलरक्षक एड्रियन रफी के पैड से टकरा कर लौटती गेंद को संभाल लपक कर गोल मलयेशिया को दो-दो की बराबरी दिला दी और निर्धारित समय तक स्कोर यही रहने पर रहा। फैसले के लिए लागू किए शूूटआउट में स्पेन के लिए मार्क मिरालेस, योर्दी बोंस्त्रे, जेवियर जिस्पर्ट ने गोल किए जबकि पहले प्रयास में मार्क रिकोसेंस और मार्क रेने के प्रयासों को मलयेशिया के गोलरक्षक हफीजुद्दीन ऑथमैन ने रोका। मलयेशिया के लिए शूटआउट में पहले प्रयास में फिरहान अशारी, दूसरे में फैजल सारी और चौथे परसुहैमी शामी इरफान ने गोल किए जबकि तीसरे पर कप्तान मरहान जलील और पांचवें पर शैलो सिल्वरियूस के प्रयास को स्पेन के गोलरक्षक एड्रियन रफी ने रोक और स्कोर तीन-तीन पर रहने पर मुकाबला सडनडेथ शूटआउट में चूक गया। सडनडेथ शूटआउट में मार्क मिरालेस ने सही निशाना लगा गोल किया फिर मलयेशिया के फिरहान अशरी ने गोलस्तंभ के उपर से गेंद बाहर मार दी। स्पेन ने सडनडेथ में 1-0 से जीत के साथ क्वॉर्टर फाइनल में स्थान बना लिया।
स्ट्राइकर फैजल सारी ने खेल के रुख के उलट जोरदार जवाबी हमला बोल तीसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट मेंदाएं से फैज जली के लंबे क्रॉस पर डी के उपर गेंद संभाल तेज वॉली जमा स्पेन के गोलरक्षक एड्रियन रफी को छका गोल कर मलयेशिया को 1-0 से आगे कर दिया। मार्क मिरालेस ने चौथे पेनल्टी कॉर्नर पर तीसरे क्वॉर्टर के दसवें मिनट में गेंद को गोल की ओर पुश किया लेकिन गेंद मलयेशिया के पिदाउस मिजुल के पैर पर लगी। इस मिले पेनल्टी स्ट्रोक को स्पेन के मार्क मिरालेस ने गोल में बदल कर स्कोर 1-2 कर दिया। अगले ही मिनट दाएं से बनाए जोरदार हमले पर पाउ कॉउनिल के लंबे क्रॉस पर गेंद को कप्तान अलवारो इग्लेशियस ने संभाला और बाएं से डी में घुसे जेवियर जिस्पर्ट ने तेजी से गेंद को मलयेशिया के हफीजुद्दीन ऑॅथमैन को छका गोल कर स्पेन को 2-1 से आगे कर दिया। अंतिम क्वॉर्टर के चौथे मिनट में फैजल सारी के तेज शॉट जमाने के फेर में डी में लेकिन तब अमिरूल अजहर ने गेंद को संभाल गोल में दागा लेकिन अंपायर ने रेफरल के बाद अमान्य कर दिया और मलयेशिया के हाथ आया बराबरी का मौका निकल गया। जोरदार जवाबी हमले पर फैजल सारी के शॉट पर गोलरक्षक रफी के पैड से लगकर लौटती गेंद को शैलो सिल्वरियूज न तेज से फ्लिक कर गोल में डाल मलयेशिया को मैच के 48 वें मिनट में दो-दो की बराबरी दिला दी।