स्पेन के कप्तान इगलेशियस अलवारो बोले, हमें भुवनेश्वर में और मैच जीतने की जरूरत

Spain captain Iglesias Alvaro said, we need to win more matches in Bhubaneswar

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली :स्पेन की पुरुष और महिला हॉकी टीमें भारत में एफआईएच प्रो लीग 2024-25 में शिरकत करने के लिए सोमवार को भुवनेश्वर पहुंच गईं। स्पेन की पुरुष टीम भारत की पुरुष हॉकी टीम के खिलाफ 15 और 16 फरवरी को खेलेगी जबकि19 फरवरी का इंग्लैंड से भिड़ेगी। वहीं जर्मनी की महिला टीम भी 15 और 16 फरवरी को जर्मनी के खिलाफ खेल अपना अभियान शुरू करने के बाद 18 व 19 फरवरी को मेजबान भारत से भि़ड़ेगी। स्पेन की पुरुष चार मैचों के बाद एक जीत और एक ड्रॉ के साथ छठे और पहली जीत की बाट जोह रही महिला टीम आठवें स्थान पर है।

स्पेन की पुरुष हॉकी टीम के कप्तान अलवारो इगलेशियस ने अपनी टीम के भुवनेश्वर पहुंचने पर कहा, ’ हम भारत फिर एफआईएच प्रो लीग में खेलने आने पर रोमांचित हैं। हमने अपने चार मैच ऑस्ट्रेलिया में खेले लेकिन हमें अपना खेल बेहतर करने के साथ भुवनेश्वर में और मैच जीतने की जरूरत है।‘

एफआईएच प्रो लीग हमारे लिए अहम टूर्नामेंट : लूशिया
स्पेन की महिला हॉकी की टीम की कप्तान लूशिया जिमीनेज ने कहा, ’भुवनेश्वर हॉकी के लिहाज से वाकई अहम शहर है और हम इसमें खेलने को लेकर वाकई रोमांचित हैं। हमारे लिए एफआईएच प्रो लीग हमारे लिए अहम टूर्नामेंट है। हम अगले साल भी इसमें खेलना चाहते हैं और इसीलिए इसमें हमारे लिए जीतना अहम है।