स्पेन ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को हराकर जीता यूरो कप

Spain created history, won Euro Cup by defeating England

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली: यूरो कप 2024 का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार सोमवार 15 जुलाई को खेला गया। जर्मनी के बर्लिन में हुए मैच में स्पेन ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता। इस जीत के साथ ही स्पेन यूरो कप के इतिहास की सबसे सफल टीम बन गई।

2024 के फाइनल में स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. फाइनल मैच रोमांचक रहा। अंततः मैच में विजयी गोल हुआ।अन्यथा मैच पेनाल्टी शूटआउट में चला जाता।

इस जीत के साथ ही स्पेन ने चौथी बार यूरो कप का खिताब जीता। यह खिताब किसी प्रतियोगिता में किसी टीम द्वारा सबसे अधिक बार जीता गया खिताब है। इस बीच स्पेन ने बारह साल बाद यूरो कप जीता है। दूसरी ओर इंग्लैंड एक बार फिर यूरो कप का खिताब जीतने में असफल रहा। इससे पहले 2020 में खेले गए यूरो कप के फाइनल में इंग्लैंड को हार झेलनी पड़ी थी। 2020 के टूर्नामेंट में इटली ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में हराया।

इसके चलते लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद इंग्लैंड यह खिताब नहीं जीत सका। स्पेन और इंग्लैंड के बीच फाइनल में पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। लेकिन दूसरे हाफ की शुरुआत रोमांचक रही। मैच के 47वें मिनट में स्पेन ने पहला गोल किया और 1-0 की बढ़त ले ली।

इसके बाद इंग्लैंड काफी देर तक गोल के लिए संघर्ष करता रहा। आख़िरकार 73वें मिनट में इंग्लैंड की ओर से गोल हो गया। इंग्लैंड के पामर ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इस बार भी यही सोचा जा रहा था कि 2020 की तरह पेनल्टी शूटआउट होने वाला है। लेकिन हुआ यूं कि मैच के 86वें मिनट में स्पेन ने दूसरा गोल कर इस बढ़त को बढ़ा दिया। इस बीच 90 मिनट बाद 4 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। लेकिन इंग्लैंड तब भी गोल नहीं कर सका और हार गया।