सरहिमा के ‘लकी’ गोल से स्पेन ने अर्जेंटीना से सेमीफाइनल 2-1 से जीता

Spain wins 2-1 semi-final against Argentina thanks to Sarhima's lucky goal

सत्येन्द्र पाल सिंह

चेन्नै : जीत के लिए कौशल के साथ किस्मत भी चाहिए और इस हकीकत का अहसास अर्जेंटीना की टीम ने मैदान पर किया। अल्बर्ट सरहिमा के ‘लकी’ गोल की बदौलत स्पेन ने दो बार चैंपियन रहे अर्जेंटीना को यहां रविवार को एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में 2-1 से हरा दिया। आखिरी क्षण में अर्जेंटीना को आखिरी क्षण में मलयेशियाई अंपायर रवि अबनाथन ने पेनल्टी कॉर्नर दिया लेकिन स्पेन के रेफरल पर तीसरे अंपायर ने यह फैसला पलट दिया।

स्पेन की जूनियर टीम पहली बार फाइनल में स्थान बनाया। मारियो मीना ने सातवें मिनट में मिले मैच के दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर अर्जेंटीना के गोलरक्षक जोकिम रुइस के पैड को लग कर लौटती गेंद को तेज फ्लिक से गोल कर स्पेन का खाता खोला। अगले ही मिनट अर्जेंटीना को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन यह बेकार गया। ड्रैग फ्लिकर जुआन फर्नांडेज ने दूसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट तेज उंचे ड्रैग फ्लिक पर स्पेन के गोलरक्षक जेन कैपलेडज को छका गोल कर अर्जेंटीना को एक एक की बराबरी दिला दी। दोनों को शुरू के दो क्वॉर्टर में एक एक पेनल्टी कॉर्नर मिला और दोनों ने दूसरे पर ही गोल किया। तीसरे क्वॉर्टर में दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के खिलाड़ियों की मैन टू मैन मार्किंग करने की रणनीति अपनाई और इसलिए दोनों को ही गोल करने का साफ मौका नहीं मिला।

मातियो तोरेजियानी ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पहले अपने ‘मार्कर’ को छका कर गेंद को पुश कर गोल में डालने की कोशिश की इस पर उन्हें गलत ढंग से रोकने पर मिले पेनल्टी कार्नर को अर्जेंटीना ने इनडायरेक्ट गोल करने की कोशिश की लेकिन यह बेकार गई और उसके हाथ आया बढ़त लेने का मौका फिसल गया। अर्जेंटीना को मिले मैच के चौथे पेनल्टी कॉर्नर को छोड़ कर तीसरे क्वॉर्टर में एक दूसरे की मजबूत घेरेबंदी करने में वक्त निकल गया। अर्जेंटीना के अगले ही मिनट तेज हमले पर उसे मेच का पांचवां पेनल्टी कॉर्नर मिला इस पर गेंद के गोल में जाने से पहले ही अंपायर ने सीटी बज गई। इस पर अर्जेंटीना ने बेवजह ही रेफरल ले इसे गंवा दिया। ब्रूनो एविला के मैच के 56 वें मिनट में 25 गज की रेखा से लंबे शॉट पर गेंद डी के भीतर खड़े अल्बर्ट सरहिमा की हॉकी को बस छूकर कर गोल में चली गई इस पर अंपायर न्यूजीलैंड के निकोल बेवन ने फैसला रेफरल के लिए विडियो अंपायर के पास भेजा लेकिन उन्होंने जब इस पर कहा कि सलाह मुमकिन नहीं तो साथी अंपायर मलयेशिया के रवि अनबनाथन से सलाह ली और गोल दे दिया।

कैस्पर की हैट्रिक से नीदरलैंड जीता, पांचवें स्थान के लिए बेल्जियम से मुकाबला : कप्तान स्ट्राइकर कैस्पर वान डेर वीन की हैट्रिक की बदौलत नीदरलैंड ने न्यूजीलैंड को यहां रविवार को 6-3 से हराकर पांचवें स्थान के लिए बेल्जियम से भिड़ने का अधिकार हासिल किया। विजेता टीम के नीदरलैंड के लिए पॉप वीन , जॉन वेंटलेंड और जॉप विल्बर्ट ने भी एक एक गोल किया। पराजित न्यूजीलैंड के लिए जोंटी एल्मस ने दो तथा ओवन ब्राउन ने एक गोल किया। मैनऑफ द’ मैच कैस्पर वान डेर वीन की हैट्रिक से नीदरलैंड ने पाचवें से आठवें स्थान के लिए खेले मैच में अपनी जीत पक्की कर ली थी।

कप्तान कैस्पर वान डेर वीन के पहले क्वॉर्टर में दागे दो और पॉप वीन व जॉन वेंटलेंड के एक एक मैदानी तथा जॉप विल्बर्ट के पेनल्टी स्ट्रोक पर दागे गोल से नीदरलैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाफ टाइम तक 5-2 से आगे थी। नीदरलैंड ने पहले क्वॉर्टर तक ही 3-0 की बढ़त ले कर मैच पर ऐसी पकड़ बनाई की न्यूजीलैंड की टीम शुरू के दो क्वॉर्टर में अपना किला बचाती ही ज्यादा नजर आई। न्यूजीलैंड के ओवन ब्राउन ने दूसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में गोल कर स्कोर 1-3 कर दिया और भारतीय मूल के मिलन पटेल के दाएं से बढ़िया पास पर जोंटी एल्मस ने बढ़िया मैदानी गोल कर स्कोर 2-5 कर दिया। पहले हाफ की समाप्ति पर नीदरलैंड की टीम 5-2 से आगे थी।कप्तान कैस्पर वान डेर वीन ने तीसरे क्वॉर्टर के छठे मिनट में डी के भीतर जोरदार वॉली जमा गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी कर नीदरलैंड को 6-2 से आगे कर दिया थ न्यूजीलैंड को नौ मिनट पेनल्टी कॉर्नर मिले और उसके लिए जोंटी एल्मस ने अंतिम पर मैच का अपना दूसरा गोल किया। वहीं नीदरलैंड को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन कोई भी टीम इन्हें गोल में बदलने में नाकाम रही।

हयूगो लबूशेर के खेल खत्म होने से दो मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गोल की बदौलत दो बार पिछड़ने के बाद बेल्जियम ने फ्रांस को 3-2 से हरा कर पांचवें स्थान के लिए जर्मनी से भिड़ने का अधिकार हासिल कर लिया। जेम्स लिलियार्ड के मैच के 22 वे मिनट मे दागे गोल से फ्रांस ने खाता खोला। दो मिनट बाद मैथिस लॉअर्स के गोल से बेल्जियम ने एक एक की बराबरी पाई। हाफ टाइम तक दोनों टीमें एक एक गोल से बराबर थी। तासिलो सूरा के तीसरे क्वॉर्टर के पांचवे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गोल से फ्रांस ने फिर बढ़त ले ली। मैक्समिलन लेंगर के तीसरे क्वॉर्टर के पहले मिनट में बढ़िया मैदानी गोल से बेल्जियम से दो दो की बराबरी पाई। हयूगो लबूशेर ने खेल खत्म होने से दो मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर बेल्जियम को 3-2 से आगे कर दिया और उनका यह गोल मैच का निर्णायक और विजयदाई गोल साबित हुआ।