रेने और मिरालेस के दो-दो गोल से स्पेन की पहली जीत

लगातार दूसरी हार से वेल्स की क्वॉर्टर की उम्मीद लगभग खत्म

सत्येन्द्र पाल सिंह

राउरकेला : मार्क रेने और मार्क मिरालेस के बेहतरीन दो-दो गोल की बदौलत स्पेन ने कमजोर वेल्स को यहां 15 वें एफआईएच पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में रविवार को 5-1 से हराकर पूल डी में पहली जीत दर्ज की। भारत के हाथों इसी बिरसामुंडा स्टेडियम पर पहले दिन यानी शुक्रवार को 0-2 से आगाज करने के बाद स्पेन ने जीत के साथ अपनी चुनौती बरकरार रखी। स्पेन की टीम अब अपना अंतिम मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 19 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से करेगी। इंग्लैंड ने इसी मैदान पर वेल्स को ५-0 से हराया। स्पेन की टीम अब शुरू के दोनों मैच हारने के क्वॉर्टर फाइनल में स्थान पाने की उम्मीद लगभत ू:तम हो गई।

रेने मार्क रेने ने दाएं से जोरदार फर्राटा लगातार डी में पहुंच जोरदार वाली जमा मैच के 16 वें मिनट में गोल कर स्पेन का खाता खोला। कप्तान अलवारो इगलेशियस ने छह मिनट बाद मार्क मिरालेस से मिले बेहतरीन पास पर आगे बढ़ आए वेल्स के गोलरक्षक टॉली रेनॉल्डस कॉटरेल को छका गोल कर स्पेन की बढ़त 2-0 कर दी। स्पेन के दोनों छोर से हमलों के सामने वेल्स का किला ऐसा बिखरा की फिर संभल नहीं पाया। तीसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में मार्क मिरालेस ने पेनल्टी कॉर्नर पर लौटती गेंद को संभाल कर गोल कर स्पेन को 3-0 से तथा छह मिनट बाद रेने मार्क ने मैच का अपना दूसरा बेहतरीन गोल कर स्पेन को 4-0 से आगे कर मैच को वेल्स की पहुंच से बाहर कर दिया। खेल के रुख के उलट वेल्स के जेम्स कार्लसन ने अकेले ही बाएं छोर से गेंद को ले डी में पहुंच कर स्पेन के गोलरक्षक एड्रियन रफी को छका गोल कर स्कोर 1-4 कर दिया। मार्क मिरालेस ने खेल खत्म होने से चार मिनट पहले गोल मैच का अपना दूसरा गोल कर स्पेन को 5-1 से जीत दिला कर फिलहाल उसकी चुनौती बरकरार रखी।