राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की उपराष्ट्रपति श्री सी पी राधाकृष्णन से की शिष्टाचार भेंट

Speaker of Rajasthan Legislative Assembly Vasudev Devnani pays courtesy call to Vice President Shri C.P. Radhakrishnan

गोपेन्द्र नाथ भट्ट

नई दिल्ली/जयपुर : राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने सोमवार को नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति श्री सी पी राधाकृष्णन से शिष्टाचार भेंट की । श्री सी पी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति बनने के पश्चात विधानसभाध्यक्ष श्री देवनानी की उनसे यह पहली मुलाकात थी। श्री देवनानी ने उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को पुष्प गुच्छ और “पंच परिवर्तन-राष्ट्रोत्थान की संघ दृष्टि” पुस्तक भेंट की ।

उपराष्ट्रपति भवन में हुई करीब पच्चीस मिनट की इस मुलाक़ात में दोनों नेताओं ने सदनों के सुचारू संचालन पर विस्तार से चर्चा की और सदन सुचारू रूप और मर्यादित ढंग से चले,सदनों में अच्छी और सारगर्भित बहस हों तथा विधायी कार्य निर्बाध ढंग से संचालित हों आदि विषयों पर अपने अनुभव साँझा किए। साथ ही महाराष्ट्र के राजभवन में बतौर राज्यपाल उनसे हुई मुलाकात के संस्मरणों को भी याद किया।

विधानसभाध्यक्ष देवनानी ने उपराष्ट्रपति को राजस्थान की यात्रा पर आने के लिए भी आमंत्रित किया ।