गोलकीपिंग कोच डेनिस के साथ खास गोलकीपिंग शिविर हमारी तैयारियों के लिए वरदान : श्रीजेश

  • खास शिविर भारतीय टीम को अहम टूर्नामेंटों से पहले खामियां दूर करने में मदद करेंगे
  • गोलकीपिंग कोच डेनिस का कौशल और उनके सिखाए गुर से हमें मदद मिलेगी
  • बतौर गोलरक्षक पेनल्टी कॉर्नर पर रक्षण व पेनल्टी शूटआउट पर बहुत मेहनत की है
  • एशियन ट्रॉफी यह जानने का मंच एशियाई खेलों से हम कहां खड़े हैं

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सदाबहार गोलरक्षक पीआर श्रीजेश ने सितंबर में हांगजू (चीन) में अहम एशियाई खेलों से पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम की स्पेन हॉकी संघ की शताब्दी के मौके पर स्पेन में खेले जाने वाले चार देशों के टूर्नामेंट और चेन्नै में हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 जैसे अहम टूर्नामेंट की तैयारियों पर खुल कर बात की। स्पेन में चार देशों के अंतर्राष्टï्रीय हॉकी टूर्नामेंट में भारत का मुकाबला मेजबान स्पेन, इंग्लैंड और नीदरलैंड से होगा। वहीं चेन्नै में राउंड रॉबिन आधार पर खेले जाने वाले एशियन चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारत के सामने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, मेजबान चीन, दक्षिण कोरिया, जापान और पाकिस्तान की टीमें होंगीभारत के लिए अगले साल यानी 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए सीधे क्वॉलिफाई करने के लिए सितंबर में हांगजू(चीन) में होने वाले एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतना बेहद अहम है।

पीआर श्रीजेश का मानना है कि नीदरलैंड के गोलकीपिंग कोच डेनिस वान डी पोल के साथ नियमित शिविर भारतीय टीम को बड़े और अहम हॉकी टूर्नामेंटों से पहले अपनी खामियों को दूर करने में मदद करेंगे। डेनिस भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए फिलहाल बेंगलुरू में 13 से 19 जुलाई तक खास गोलकीपिंग शिविर आयोजित कर रहे है। डेनिस इसके बाद हांगजू(चीन) में होने वाले 2023 के एशियाई खेलों से पहले 7 से 14 सितंबर तक एक और खास गोलकीपिंग शिविर आयोजित करेंगे। श्रीजेश का मानना है कि गोलकीपिंग कोच डेनिस के साथ खास गोलकीपिंग शिविर हमारी तैयारियोंं के लिए वरदान हैं।

गोलकीपिंग कोच डेनिस वान डी पोल के साथ शिविर में गोलकीपिंग के गुर सीखने की बाबत पीआर श्रीजेश ने कहा, ‘डेनिस वान डी पोल बेहतरीन गोलकीपिंग कोच हैं।डेनिस जैसे उत्कृष्टï गोलकीपिंग कोच के साथ गोलकीपिंग के अपने कौशल को निखारना हमारे लिए वाकई उपयोगी साबित होगा। हम अब आगे अहम हॉकी टूर्नामेंटों में शिरकत करनी है। मेरा विश्वास है कि हमने डेनिस के साथ खास गोलकीपिंग शिविर में समय का अच्छा उपयोग किया, खासतौर पर हमारे नौजवान गोलकीपरों ने। बतौर गोलकीपिंग कोच डेनिस का कौशल और उनके सिखाए गुर से हमें वाकई मदद मिलेगी। हमने बतौर गोलरक्षक पेनल्टी कॉर्नर पर रक्षण, पेनल्टी शूटआउट और सबसे अहम अपने फुटवर्क पर बहुत मेहनत की है। निजी तौर पर मेरा ध्यान फिलहाल स्पेन में होने वाले चार देशों के हॉकी टूर्नामेंट है जहां हमारी कोशिश हमने गोलकीपिंग शिविर में जो भी अभ्यास किया उसे अमली जामा पहनाने की होगी। हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नै 2023 हमारे लिए यह जानने का मंच होगा कि सितंबर में होने वाले हांगजू (चीन) एशियाई खेलों से पहले हम कहां कहां खड़े हैं।’

भारतीय टीम के चेन्नै में 2007 में पुरुष एशिया कप जीतने के 16 बरस बाद चेन्नै अब एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का आयोजन किए जाने की बाबत श्रीजेश ने कहा, ‘यह देख कर की चेन्नै एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा है अच्छा लग रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि हॉकी प्रशंसक चेन्नै में मैचों का पूरा लुत्फ उठाएंगे और बड़ी तादाद में वे हमारे समर्थन के लिए मैदान पर आएंगे। चेन्नै के हॉकी प्रेमियों में हॉकी के जुनून तो है ही वे हॉकी की खासी अच्छी समझ भी लगते है। चेन्नै के दर्शक हमारी भारतीय टीम से भी अच्छी हॉकी की आस कर रहे हैं। हम भी बतौर टीम बेताबी से चेन्नै में चैंपियंस ट्राफी में खेलने की बाट जोह रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि हम अपने हॉकी प्रेमियों की उम्मीदों खरा उतरेंगे।’