उत्तराखण्ड को ‘स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट फॉर कैपिटल इनवेस्टमेंट 2024-25 योजना‘ के तहत ₹66 करोड़ का विशेष लोन (सहायता) जारी

Special loan of ₹ 66 crore released to Uttarakhand under 'Special Assistance to State for Capital Investment 2024-25 Scheme'

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखण्ड को ‘स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट फॉर कैपिटल इनवेस्टमेंट 2024-25 योजना‘ के तहत ₹66 करोड़ का विशेष लोन (सहायता) जारी करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है।

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने तीर्थनगरी ऋषिकेश में पयर्टन विभाग के अधीन विभिन्न परियोजनाओं के लिए कुल ₹100 करोड़ मंजूर किए हैं। जिसमें से ₹66 करोड़ प्रथम किश्त के रूप में जारी किए गए हैं। जबकि दूसरी किश्त अर्थात ₹34 करोड़, प्रथम किश्त का 75 प्रतिशत तक खर्च करने पर ही जारी की जाएगी।