रविवार दिल्ली नेटवर्क
नाहन : स्पेशल ओलंपिक भारत के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता नाहन के आस्था स्पेशल स्कूल में 21 से 25 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों के समान मंच प्रदान करना और उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है। यहां दिव्यांग बच्चे वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स सहित सात विभिन्न स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं।
खेलों के प्रभारी करमचंद ने बताया कि इन खेलों से चयनित बच्चे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। पहले दिन बैडमिंटन, दौड़ और स्किल आधारित खेल आयोजित किए गए।