वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में विशेष एक दिवसीय पक्षी अवलोकन एवं नेचर कैम्प का हुआ आयोजन

Special one day bird watching and nature camp organized in Van Vihar National Park

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भोपाल : वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, भोपाल में छात्र-छात्राओं में वन वन्यप्राणियों एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा प्रकृति संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने की दृष्टि से भोपाल शहर एवं उसके आस-पास के ग्रामों के शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिये विशेष एक दिवसीय पक्षी अवलोकन एवं नेचर कैम्प आयोजित किया गया।

आज संस्कार वेली स्कूल भोपाल के 45 छात्र-छात्राओं एवं 05 शिक्षकों ने उक्त पक्षी अवलोकन एवं नेचर कैम्प में भाग लिया। कार्यक्रम में स्रोत व्यक्ति के रूप में डॉ एसआर वाघमारे, सेनि उप वनसंरक्षक एवं एके खरे, सेनि उप वनसरक्षक उपस्थित रहे।

विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को पक्षी दर्शन, तितली, वन्यप्राणी दर्शन, स्थल पर विद्यमान वानिकी गतिविधियों की जानकारी, वन, वन्यप्राणी व पर्यावरण से संबधित रोचक गतिविधियों कराई गई एवं जानकारी प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया। साथ ही जैव विविधता एवं उसके संरक्षण के बारे में छात्राओं को विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त बाघ, तेंदुआ भालू, मगर, घड़ियाल, चीतल, साभर, नीलगाय आदि वन्यप्राणियों का भी अवलोकन किया। साथ ही तितलियों के लार्वा, प्यूपा आदि को दिखाकर तितली की लाईफ साईकल को समझाया गया।

इस अवसर पर मिशन लाईफ अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के लिये उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा शपथ भी ली गई। इस दौरान सहायक संचालक वन विहार एसके सिन्हा एव अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।