रविवार दिल्ली नेटवर्क
गया : आगामी 17 सितम्बर से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को लेकर गया में विशेष तैयारी की जा रही है। देश-विदेश से गयाधाम आने वाले पिंडदानियों की सुविधा का खास ख्याल रखा जा रहा है।
जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एस.एम. ने बताया कि पिंडदान के मुख्य स्थल विष्णुपद मंदिर और देवघाट तक आने के लिए सुगम यातायात व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि अतिथि देवो भवः की तर्ज पर पिंडदानियों का स्वागत किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि साफ-सफाई, पेयजल, सुरक्षा, चिकित्सा और पिंडदानियों के रहने के लिए समुचित व्यवस्था की गयी है।