दीपक कुमार त्यागी
लंदन : बहुप्रतीक्षित फिल्म अजय का विशेष प्रदर्शन लंदन में आयोजित किया गया, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। पूरा हॉल खचाखच भरा हुआ था, और टिकट प्राप्त करने के लिए लंबी कतारें लगीं — यह इस फिल्म के बढ़ते प्रभाव और ब्रिटेन में भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ उसके जुड़ाव का प्रमाण था।
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहे प्रसिद्ध लेखक शांतनु गुप्ता, जो विशेष रूप से अमेरिका से लंदन स्क्रीनिंग में भाग लेने लौटे। फिल्म अजय गुप्ता की प्रसिद्ध पुस्तक द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर से प्रेरित है, जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रेरणादायी जीवन की कहानी बताती है।
इस लंदन पहल को साकार करने में डॉ. विवेक कौल की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्हें महेंद्र सिंह जाडेजा, आचार्य अभि योगी, और हृदेश गुप्ता (इंडियन डायस्पोरा इन द यूके – IDUK) का पूरा सहयोग मिला।
डॉ. कौल ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमने इस अद्भुत आयोजन की मेज़बानी की और योगी जी के संघर्षों तथा परीक्षाओं को एक ऐसे प्रदेश में प्रस्तुत किया, जो कभी पूर्ण अराजकता और भ्रष्टाचार का प्रतीक था। योगी जी ने उत्तर प्रदेश को एक सुशासित राज्य बनाने के लिए कड़ी लड़ाई लड़ी है।”
हृदेश गुप्ता (IDUK) ने कहा, “भारतीय प्रवासियों ने इतनी उत्साहपूर्वक सोमवार जैसे कार्यदिवस में, वह भी सेंट्रल लंदन में, यह फिल्म देखने के लिए भाग लिया — यह अपने आप में अभूतपूर्व था।”
कार्यक्रम में आचार्य अभि योगी ने भक्ति और देशभक्ति से परिपूर्ण गीत “जो राम को लाए हैं…” गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
फिल्म प्रदर्शन में ब्रिटेन के भारतीय समुदाय की कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें कुलदीप शेखावत (अध्यक्ष, OFBJP UK), सुरेश मंगलागिरी (महासचिव, OFBJP UK), रामजी वैद्य (HSS), मधुरेश मिश्रा (FISI), और दीदी सूर्य प्रभा (ब्रह्मऋषि आश्रम) सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह शाम केवल सिनेमा का उत्सव नहीं थी, बल्कि यह भारत–ब्रिटेन संबंधों को सशक्त करने वाले सांस्कृतिक जुड़ाव, नेतृत्व और साझा मूल्यों का भी उत्सव थी।





