भारत-पाक हॉकी एशिया कप मैच में दर्शकों के टीवी स्क्रीन से चिपके रहने की उम्मीद : तैयब

  • भारत और पाक की दो बार भिड़ंत मुमकिन
  • पहली बार भारत के हॉकी कोच के रूप में दिखेंगे ओलंपियन सरदार

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान खासतौर पर हॉकी और क्रिकेट के मैदान पर अपने मुल्क में या दुनिया के किसी भी हिस्से में आमने-सामने होते हैं तो दुनिया के हर खेल प्रेमी की निगाहें दोनों के मैच पर ही होती हैं। भारत और पाकिस्तान का लंबे समय से खासतौर पर हॉकी के मैदान पर आमना-सामना नहीं हुआ है। भारत जकार्ता में 23 मई को शुरू हो रहे पुरुष एशिया पुरुष कप हॉकी टूर्नामेंट में अपने अभियान का अपने चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पूल ए के मैच से करेगा। भारत की टीम पूल ए में पाकिस्तान, जापान और मेजबान मलयेशिया के साथ है जबकि पूल बी में मलयेशिया. दक्षिण कोरिया, ओमान की टीमें है। शीर्ष एशियाई टीमों का टूर्नामेंट हॉकी एशिया कप भारत में अगले साल होने वाले पुरुष हॉकी विश्व का क्वॉलिफायर है। दोनों परंपरागत चिर प्रतिद्वंद्वियों भारत और पाकिस्तान के बीच इस हॉकी मैच को देखने के लिए मैदान पर दर्शक होंगे ही तो साथ ही दुनिया भर के हॉकी प्रेमी अपने अपने टेलिविजन पर देखने को बेताब रहेंगे।

संन्यास तोड़ कर फिर हॉकी खेलने लौटे फुलबैक ओलंपियन बीरेन्द्र लाकरा एशिया कप हॉकी में भारत में कप्तानी करेंगे जबकि अनुभवी एसवी सुनील उपकप्तान होंगे। दरअसल एशिया कप के लिए भारत की कप्तानी संन्यास तोड़ फिर हॉकी खेलने को तैयार हुए ओलंपियन ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह को सौंपी गई थी लेकिन अभ्यास के दौरान कलाई में चोट के चलते वह इससे बाहर हो गए हैं।

इस बार पुरुष हॉकी एशिया कप सुपर 4 फॉर्मेट के आधार पर खेला जाएगा। इस बार भारत और इसमें भारत और पाकिस्तान की दो बार भिड़ंत मुमकिन है। दो बार के पूर्व ओलंपियन सरदार सिंह इसमें पहली बार भारत के कोच के रूप में दिखेंगे। मलयेशिया को एशियाई खेलों का चैंपियन बना चुके सीजफ्रायड आइकमैन अब एशिया कप में पाकिस्तान के चीफ कोच होंगे। एशियन हॉकी फेडरेशन (एएचएफ) के सीईओ और महासचिव दातो तैयब इकराम ने कहा ने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को टेलिविजन पर सबसे ज्यादा देखा जाता है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को देखने के लिए दर्शकों के टीवी स्क्रीन पर चिपके रहने की उम्मीद है। यह टूर्नामेंट इसमें शिरकत करने वाली सभी टीमों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का बढिय़ा मौका होगा।’

भारत और पाकिस्तान जैसी दो बड़ी टीमों को खेलता देखने की बाबत तैयब ने कहा ने कहा, ‘भारत के कोच सरदार और पाकिस्तान के कोच आइकमैन दोनों मेरे बेहद करीब है। यदि आप इन दोनों टीमों के प्रबंधन और कोचिंग की बाबत बात करें तो कोचिंग स्टाफ ही पर्याप्त नहीं होता इससे भीज्यादा की जरूरत होती है। कोचिंग की लेकर भारत और पाकिस्तान की सोच एकदम जुदा है। फिर भी यही कहूंगा कि दोनों टीमें बहुत काबिल हैं। पाकिस्तान के कोच आइकमैन बेहद अनुभवी है और वह पाकिस्तान के लिए कई योजना बना उनं पर मेहनत की है। सरदार को भारत के कप्तान के रूप में बड़े मंच पर खेलने का बहुत अनुभव रहा है। यही खासा रोमांचक भी रहेगा।’