
भारत ने दूसरा टेस्ट छह विकेट से जीत सीरीज में ली 2-0 की बढ़त
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा (7/42) ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठï गेंदबाजी करते साथी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (3/59) के मिलकर एक बार फिर स्पिन का जाल बुनते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में रविवार को यहां 113 रन पर ढेर कर भारत की जीत की नींव रखी। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उसके छह बल्लेबाज स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलने के फेर में आउट हुए। अपने करियर का सौवां टेस्ट मैच खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने पारी के 27 वें ओवर मे ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी की मिडल स्टंप पर फ्लाइटेड गेंद पर मिड विकेट के उपर से उड़ा चौका उड़ा भारत के स्कोर को दूसरी पारी में चार विकेट पर 118 रन पर पहुंचा उसे ऑस्टे्रलिया के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में यहां चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी क्रिकेट सीरीज के दूसरे टेस्ट में रविवार को तीसरे दिन छह विकेट से जीत दिला सीरीज में 2-0 की बढ़त दिला दी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से नागपुर में सीरीज का पहला टेस्ट पारी और 132 से ढाई दिन में जीता था और यहां अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट भी करीब ढाई दिन में ही जीत लिया। भारत के लिए रवींद्र जडेजा मौजूदा टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू के दोनों के टेस्ट में मैन ऑफ दÓ मैच रहे। भारत ने इस जीत के साथ मौजूदा बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी बरकरार रखने के साथ वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया । ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 263 रन के जवाब में भारत की पहली पारी 262 रन पर समाप्त हुई थी।
रवींद्र जडेजा ने दूसरे टेस्ट में दोनों पारियों में कुल मिलाकर 110 रन देकर दस और अश्विन ने 112 रन देकर आठ विकेट चटकाए। रवींद्र जडेजा ने भारत के मुश्किल वक्त पर पहली पारी में साथ बेशकीमती 26 रन भी बनाए थे और इसी कारण वह दूसरे टेस्ट में भी मैन ऑफ द मैच रहे। रवींद्र जडेजा ने रविवार को तीसरे दिन मात्र 19 रन देकर छह विकेट और चटकाए जबकि दूसरे दिन के आखिर में उन्होंने उस्मान ख्वाजा (6) को श्रेयस अय्यर के हाथों लपकवाया था।ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का जडेजा और अश्विन की स्पिन जोड़ी के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर रिवर्स स्वीप लगा पार पाने का दांव उलटा पलड़ा। पिच में स्पिनरों के लिए मदद जरूर थी लेकिन इस पर गेंद तेजी से घूमने की बजाय नीची ज्यादा रह रही थी और इस पर रन बनाने के लिए जिस संयम की दरकार थी वह शनिवार के ऑस्ट्रेलिया के दोनों अविजित बल्लेबाजों ट्रेविज हेड और मरनस लबुशेन तक किसी में भी नहीं दिखा। भारत से पहली पारी में एक रन की बढ़त लेने वाली ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी शनिवार के एक विकेट पर 61 रन से रविवार को आगे शुरू की और उसकी पूरी टीम लंच से कुछ देर पहले 31.3 ओवर में मात्र 113 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार सुबह पहले सत्र में अपने बाकी नौ विकेट मात्र 52 रन और जोड़ कर गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मरनस लबुशेन (35 रन, 50 गेंद, पांच चौके) ने ओपनर ट्रेविज हेड (43 रन, 46 गेंद, एक छक्का, छह चौैके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 रन की सबसे बड़ी और स्टीव स्मिथ (9 रन, 19 गेंद, एक चौका) के साथ 20 रन की भागीदारी की। इन दोनों भागीदारियों को छोड़ कर ऑस्ट्रेलिया की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। अश्विन सुबह सबसे पहले ट्रेविज हेड को कट करने की कोशिश में विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया और फिर स्मिथ उनकी नीची रहती गेंद को खेलने से चूके और एलबीडब्ल्यू आउट हो और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18.5 ओवर में तीन विकेट पर 85 रन हो गया। लबुशेन (33) का अश्विन की गेंद इसी ओवर में कैच छूटा लेकिन यह महंगा नहीं पड़ा। लबुशेन(35) ने जडेजा की ऑफ स्टंप पर गिर नीची रहती गेंद को उड़ाने को उड़ाने के फेर बोल्ड़ हो गए और ऑस्ट्रेलिया ने 21.4 ओवर में चौथा विकेट 95 रन पर खो गया। ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई रन जोड़े मैट रेनशा(2) , पीटर हैंडसकॉम्ब(0) और कप्तान पैट कमिंस(0) के विकेट दस गेंदों के भीतर खो दिए और उसका स्कोर सात विकेट पर 95 रन गंवा दिए। रेनशॉ ने अश्विन की गेंद रिवर्स स्वीप करने के फेर लाइन चूके एलबीडब्ल्यू आउट हुए जबकि हैंडसकॉम्ब और कमिंस जडेजा की गेंदों को रिवर्स स्वीप करने के फेर में आउट हुए। जडेजा की गेंद को स्वीप और रिवर्स स्वीप करने के फेर इसके बाद अलेक्स कैरी(7), नाथन लियोन (8) और मैटस कुहेनमान(0) बोल्ड हो गए।
भारत को जीत के लिए दूसरी पारी में 115 रन बनाने का लक्ष्य मिला। ओपनर उपकप्तान केएल राहुल ने नाथन लायन की गेंद को फ्लिक किया लेकिन गेंद शॉर्ट लेग पर खड़े पीटर हैंडसकॉम्ब के घुटने को लग कर उछली और विकेटकीपर अलेक्स कैरी ने लपक लिया और भारत ने पहला विकेट छह रन पर खो दिया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा (31 रन, 20 गेंद, दो छक्के, तीन चौैके)ने कुहेनमान की गेंद पर दूसरा रन लेने के प्रयास में हैंडसकॉम्ब के थ्रो पर विकेटकीपर कैरी द्वारा रनआउट किए जाने से पहले दूसरे विकेट के लिए पुजारा के साथ 39 रन जोड़े। पुजारा और विराट कोहली विश्वास से खेल रहे थे । विराट (20 रन, 31 गेंद, तीन चौके) ने तेजी से स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया लेकिन मर्फी की गेंद को उड़ाने के फेर में हवा में मात खा गए और विकेटकीपर कैरी ने गिल्लियां उड़ा उन्हें स्टंप कर दिया। भारत ने 19 वें तीसरा विकेट 69 रन पर गंवा दिया। लियोन ने श्रेयस अय्यर (12 रन,10 गेंद, एक छक्का, एक चौका) हवा में मात देकर उन्हें मिडविकेट पर मर्फी के हाथों कैच कराया। भारत ने चौथा विकेट 88 रन पर खोया और उसे जीत के लिए तब 25 रन की दरकार थी और तब उसके छह विकेट बाकी थे। ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत ने 22 गेंदों पर एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 23 और पुजारा ने 74 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 31 रन बना भारत के स्कोर को दूसरी पारी में 26.4 ओवर में 118 पर पहुंचा उसे जीत दिला दी।