रविवार दिल्ली नेटवर्क
सैफई : इटावा के सैफई में स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के अर्न्तगत संचालित पैरामेडिकल कालेज के तीन दिवसीय स्पोर्टस् एवं कल्चरल फेस्ट सप्तरंग का शुभारंभ अन्तराष्ट्रीय स्पोर्ट स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) पीके जैन ने स्पोर्ट मशाल जलाकर तथा मार्च पास्ट की सलामी लेकर किया। स्टॉफ सहित पैरामेडिकल कालेज के स्टूडेन्ट्स उपस्थित रहे।
इन तीन दिनों के दौरान पैरामेडिकल स्टूडेन्ट्स के लिए विभिन्न इन्डोर तथा आउटडोर गेम्स के अलावा कल्चरल एक्टिविटी में भाग लेने के अवसर होंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) पीके जैन ने कहा कि यह पहली बार है कि पैरामेडिकल कालेज द्वारा वार्षिक स्पोर्ट्स एवं कल्चरल फेस्ट सप्तरंग-2024 का आयोजन किया जा रहा है। उम्मीद है कि सभी स्टूडेन्ट्स अपनी क्षमता एवं रूचि के अनुसार गेम्स या कल्चरल फेस्ट में भाग लेंगे। खेल भावना जीवन में बेहद जरूरी है तथा इससे व्यक्तित्व का सर्वांगिण विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि सभी पैरामेडिकल स्टूडेन्ट्स विभिन्न खेलों में जरूर भाग लें। पहली बार इतने बड़े पैमाने पर गेम्स तथा कल्चरल एक्टिविटी के लिए सभी पैरामेडिकल स्टूडेन्ट्स को मंच दिया गया है। तीन दिन सभी स्टूडेन्ट्स के लिए बेहद शानदार होंगे। सभी इन खेलों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।