
खेल संवाददाता
नई दिल्ली : खेल संस्कृति, जुनून और खिलाड़ियों के संघर्ष की कहानियां छठे एकामरा स्पोर्ट्स लिटरेचर फेस्टिवल (ईएसएलएफ) के दौरान विभिन्न सत्रों में लेखकों और खिलाड़ियों के साथ चर्चा का केंद्र बनेंगी। एशिया का सबसे बड़ा खेल साहित्यिक आयोजन ईएसएलएफ का छठा संस्करण 23 नवंबर, 2024 को यहां इंडिया है बिटेट सेंटर में आयोजित होगा और यह खेलों के सांस्कृतिक प्रभाव को सफल जीवन की यात्राओं में ढालने में योगदान से रूबरू कराएगा। इसके प्रमुख सत्र में लेखिका, निर्माता और खेल पत्रकार सारा गेरहार्ट अपने अनुभवों को साझा करेंगी। सारा का यह अनुभव केन्या में बिताए गए समय पर आधारित है, जिसमें उनकी पुस्तक ’वी शेयर द सन: द जर्नी ऑफ पैट्रिक सांग एंड केन्यास लीजेंडरी रनर्स’ का उल्लेख होगा। न्यूयॉर्क से सारा ने कहा, “मैं भारत आने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मुझे पता है कि यह एक प्राचीन संस्कृति की भूमि है और इसलिए यहां किताबों का बहुत आदर है। यह कोई आश्चर्य नहीं कि दुनिया के महानतम लेखकों में से कुछ भारत से हैं, और मैं यहां कई जानकार लोगों से मिलने, विचारों का आदान-प्रदान करने और प्रसिद्ध भारतीय भोजन और मेहमाननवाजी का आनंद लेने के लिए उत्सुक हूं।’
इस वर्ष के ईएसएलएफ में प्रसिद्ध शतरंज लेखक पीटर डॉगर्स की किताब द चेस रेवोल्यूशन भी शामिल होगी, जो डिजिटल युग में शतरंज के हाल ही के शानदार उभार और इसके लोकप्रिय संस्कृति पर प्रभाव का विश्लेषण करती है। पीटर डॉगर्स ने भी अपनी भारत यात्रा को लेकर उत्साह जताते हुए कहा, “यह वह भूमि है, जहां पहली बार यह खेल खेला गया था और मेरे लिए यह एक तीर्थ यात्रा के समान है।”
ईएसएलएफ के छठे संस्करण में कई अन्य लाइव और ऑनलाइन सत्र भी होंगे, जो खेल प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक होंगें। इनमें से एक क्रिकेट के प्रति भारत के जुनून पर केंद्रित होगा। छठे ईएसएलएफ का समापन शाम में एकामरा स्पोर्ट्स बुक अवॉर्ड्स के साथ होगा, जिसमें पिछले साल प्रकाशित कई शीर्ष खेल पुस्तकों को सम्मानित किया जाएगा।