
दीपक कुमार त्यागी
गाजियाबाद : आर०के०जी०आई०टी० एण्ड मैनेजमेंट गाजियाबाद में तीन दिवसीय दिनांक 10, 11 एवं 12 अप्रैल 2025 को स्पोर्ट फेस्ट 2025′ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है। इस अवसर पर आर के जी ग्रुप के एडवाइजर डॉ० लक्ष्मण प्रसाद, ग्रुप डायरेक्टर डॉ० डी०के० चौहान, संस्थान के निदेशक डॉ० राकेश गोयल, डीन एकेडमिक्स प्रो० मनोरमा शर्मा, प्रॉक्टर डॉ० अरूण कुमार पाण्डेय, अंकित साहू गेम इंचार्ज एवं सभी विभागाध्यक्ष, फैकल्टी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
मुख्य रूप से क्रिकेट में (आ०पी०एल० -2025) का आयोजन हुआ जिसमें विजेता द्वितीय वर्ष एवं रनर अप तृतीय वर्ष की टीम रही।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्रिकेट, फुटबॉल, वालीवॉल, शत्तरंज, कैरम, बैडमिंटन आदि खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों ने अपना योगदान दिया। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी फैकल्टी एवं स्टॉफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।