मेजर ध्यानचंद की स्मृति में खेल सप्ताह का आयोजन सोमवार से

Sports week organized in memory of Major Dhyanchand from Monday

रविवार दिल्ली नेटवर्क

चूरू : हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस 29 अगस्त को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में इस बार 26 अगस्त से 31 अगस्त तक खेल सप्ताह का आयोजन कर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में रविवार को कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार खेल सप्ताह का बेहतरीन आयोजन सुनिश्चित करें। इस दौरान जिला कलक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं लोहिया कॉलेज प्राचार्य को फिट इंडिया मोबाइल एप्लीकेशन पर सभी कॉलेज एवं विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन करवाए जाने तथा खेलों के फोटो-वीडियो अपलोड करवाने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को ग्राम स्तर तक इन खेलों के आयोजन के लिए कहा। जिला कलक्टर ने इस संबंध में सीडीईओ को नोडल तथा जिला खेल अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिला कलक्टर ने इन खेलों के अधिकतम प्रचार-प्रसार के निर्देश प्रदान किए हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

एडीएम उत्तम सिंह शेखावत ने बताया कि खेल सप्ताह अंतर्गत प्रस्तावित कार्यक्रमों के अनुसार 26 अगस्त को 2 से 5 किमी दौड़ तथा खेल मैदानों को व्यवस्थित करने करने के लिए श्रमदान का आयोजन होगा। 27 एवं 28 अगस्त को पारंपरिक खेलों सतौलिया, रस्सा-कस्सी, रूमाल झपट्टा (बालिका वर्ग), गिल्ली-डंडा, कुश्ती, कबड्डी, खो-खो एवं तीरंदाजी खेलों का आयोजन किया जाएगा। 29 अगस्त को प्रभात फेरी व हॉकी मैचों का आयोजन किया जाएगा। 30 अगस्त को वॉक/रेस, वॉलीबॉल, फुटबाल, टेनिस बॉल क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज आदि आयोजन होंगे। 31 अगस्त को बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, रोप जंपिंग, लेमन रेस, सर्कल रेस, लांगोरी व लंगड़ी व प्लांक चैलेंस आदि खेलों का आयोजन होगा।

बैठक में सीडीईओ जगवीर यादव, डीईओ माध्यमिक गोविंद सिंह राठौड़, डीईओ प्रारंभिक संतोष महर्षि सहित शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं खेल विभाग के अधिकारी शामिल रहे।