नगर निगम द्वारा मौसमी बीमारियों डेंगू, मलेरिया की रोकथाम हेतु कीटनाशक रसायनों का छिड़काव, फॉगिंग

Spraying and fogging of pesticide chemicals by the Municipal Corporation to prevent seasonal diseases dengue and malaria

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भोपाल : नगर निगम द्वारा मौसमी बीमारियों डेंगू, मलेरिया आदि की रोकथाम हेतु कीटनाशक रसायनों का छिड़काव, फॉगिंग निरंतर की जा रही है साथ ही घर-घर जाकर डेंगू लार्वा की सघन जांच एवं नागरिकों को बीमारियों की रोकथाम हेतु समझाइश देने का कार्य अभियान के रूप में किया जा रहा है। इसी तारतम्य में निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग एवं कीटनाषक रसायनों का छिड़काव कराया और पानी से भरे गड्डों में गंबूषिया मछलियां भी छोड़ी तथा मलेरिया विभाग की टीमों के साथ घर-घर जाकर मलेरिया/डेंगू लार्वा की जांच की।

निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने शनिवार को राजभवन, श्यामला हिल्स, नादिर कालोनी, स्वामी दयानंद नगर 74 बंगला, विधायक विश्राम गृह, चार इमली, अरेरा कालोनी, 45 बंगले, प्रोफेसर कालोनी, मालवीय नगर, निशात कालोनी, बिशनखेड़ी, सूरज नगर, त्रिलंगा, पारस मेजेस्टिक, फार्च्यून प्राइड, श्याम नगर, बोर्ड कालोनी, शिवाजी नगर, प्रगति परिसर, कोटरा, मांडवा बस्ती, नया बसेरा, राहुल नगर, चूना भट्टी, पुलिस लाईन, श्रीकृष्णा सोसायटी, जवाहर चौक, पत्रकार कालोनी सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में साफ-सफाई के साथ ही गाजर घास आदि कटवाई तथा कीटनाषक रसायनों का छिड़काव व फॉगिंग भी कराई।

निगम अमले ने पानी से भरे गड्डों में मलेरिया विभाग से प्राप्त गम्बूषिया मछलियां भी छोड़ी। निगम अमले ने मलेरिया विभाग की टीमों के साथ शंकर नगर, विश्वकर्मा नगर, पंचपीर नगर, खजूरीकलां, बीडीए कालोनी, अवधपुरी सहित अन्य क्षेत्रों में घर-घर जाकर डेंगू लार्वा की सघन जांच की और जांच के दौरान डेंगू लार्वा पाए जाने पर कीटनाषक रसायनों के माध्यम से उसे नष्ट कराया और भवन स्वामियों पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही की चेतावनी भी दी। निगम अमले ने उपरोक्त क्षेत्रों के रहवासियों को पानी की टंकियों, मटके सहित अन्य पात्रों, कूलर, गमले आदि का पानी निरंतर बदलते रहने तथा साफ-सफाई पर विषेश ध्यान देने पर समझाइष भी दी साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि डेंगू लार्वा पाया जाता है तो स्पॉट फाईन की कार्यवाही की जाएगी।