श्रीलंका के कुमार, मैथ्यूज और रजिता ने मिल कर इंग्लैंड को 156 रन पर समेटा

  • इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने बनाए सबसे ज्यादा 43 रन

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : तेज गेंदबाज लाहिरू कुमार (3/35) की अगुआई में अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज (2/15) और कसुन रजिता (2/36) ने गेंदबाजी इकाई के रूप में श्रीलंका के लिए रफ्तार के साथ दिखा कर बेन स्टोक्स की 73 गेंदों छह चौकों की 43 रन की संघर्षपूर्ण पारी के बावजूद इंग्लैंड को बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 33.2 ओवर मेंं मात्र 156 रन पर समेट दिया। डेविड विली 17 गेंद खेल एक छक्के और एक चौके की बदौलत 14 रन बनाकर अविजित रहे।

डेविड मलान(28 रन, 25 गेंद, छह चौके) और जॉनी बैरिस्टो(30 रन, 31 गेंद, तीन चौके) की सलामी जोड़ी की 6.3 ओवर में 45 रन की तेज भागीदारी को अनुभवी ऑलराउंडर तेज मैथ्यूज ने विकेटकीपर मेंडिस के हाथों कैच करा तोड़ा। तीन ओवर बाद मैथ्यूज की गेंद पर एक रन चुराने के फेर में भरोसेमंद जो रूट(3) के रूप में इंग्लैंड ने दूसरा विकेट 57 रन पर क्या गंवाया कि फिर विकेटों की झड़ी ही लग गई। जॉनी बैरिस्टो ने रजिता की गेंद को उड़ाने की कोशिश में मिडऑन पर डिसिल्वा को कैच थमाया और इंग्लैंड ने तीसरा विकेट 68 रन पर गंवाया। अनुभवी बेन स्टोक्स ने एक छोर संभाल कर इंग्लैंड की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से बराबर बल्लेबाज आते रहे और आउट होकर जाते रहे। तेज गेंदबाज कुमार ने कप्तान जोस बटलर (8) को विकेटकीपर कुशल मेंडिस के हाथों, लियाम लिविंगस्टन (1) को एलबीडब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड का स्कोर 17 वें ओवर में पांच विकेट पर 85 रन कर दिया।

बेन स्टोक्स ने मोइन अली (15 रन, 15 गेंद, एक चौका) के साथ छठे विकेट के लिए 37 रन जोड़ कर स्कोर को 122 रन पर पहुंचाया था कि तभी मोइन ने मैथ्यूज की गेंद को उड़ाने की कोशिश में परेरा के हाथों कैच करा इस भागीदारी को तोड़ा और टीम के स्कोर में एक रन ही जुड़ा था कि क्रिस वॉक्स (0)ने रजिता की गेंद पर बड़ा स्ट्रोक खेलने की कोशिश में पॉइंट पर समरविक्रमा को कैच थमा दिया। लाहिरु कुमार ने पारी के31 वें ओवर में स्टोक्स को स्थानापन्न फील्डर हेमंत के हाथाशें कैच करा अपना तीसरा विकेट लेकर इंग्लैंड का आठ विकेट पर 137 कर उसका सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने की उम्मीद पर पानी फेर दिया और टीम के स्कोर में दस और जुड़े थे कि आदिल रशीद (2) एक तेज रन दौडऩे के फेर में रन आउट हो गए। ऑफ स्पिनर महिश तीक्ष्णा ने मार्क वुड(5) को विकेटकीपर मेंडिस के हाथों स्टंप कर इंग्लैंड की पाारी 33 वें ओवर में समेट दी।,