नशे के विरुद्ध जागरूक करने हेतु एसएसपी ने थानाध्यक्षों को दिए निर्देश

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं। “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने लिए सभी थाना क्षेत्रों में स्थित स्कूल-कालेजों तथा आम जनमानस के बीच दून पुलिस द्वारा पुलिस की चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूल-कालेजों में उपस्थित छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व अन्य महानुभावों को समाज में बढती नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही अपने आस- पास किसी भी व्यक्ति के संदिग्ध गतिविधियों, मादक-पदार्थो की तस्करी में लिप्त होने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को प्रदान करने के लिए एएनटीएफ देहरादून तथा सम्बन्धित पुलिस अधिकारियो के मोबाइल नम्बर प्रदान किये गए। चौपाल के दौरान आम जन मानस से उनकी समस्याओं के संबंध में भी जानकारी ली गई तथा उनके हर संभव निराकरण के प्रयास हेतु उन्हें आश्वस्त किया गया।