बीकानेर में मामूली विवाद में चाकूबाजी, एक की मौत, दो घायल, घायलों में एक की हालत गंभीर

Stabbing in minor dispute in Bikaner, one dead, two injured, one of the injured is in critical condition

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बीकानेर : बीकानेर में मामूली विवाद में चाकूबाजी, एक की मौत, दो घायल, घायलों में एक की हालत गंभीर बीकानेर।नाल थाना इलाके के कावनी गांव में मामूली विवाद के चलते देर रात घर में सो रहे परिवार पर हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह विवाद आपसी कहासुनी से शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले गया। इसी दौरान, आरोपियों ने युवक राजूराम पर चाकूओं से हमला कर दिया, बीच-बचाव करने आए उसके माता-पिता पर भी आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी । मारपीट में गंभीर रूप से चोटिल करमीसर निवासी राजूराम सारण ने पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड दिया। जबकि उसके पिता किसना राम पर आरोपियों ने किशनाराम पर चाकुओं के क ई वार किए जिसके चलते किशनाराम की हालत नाज़ुक बनी हुई है। जबकि रामप्यारी घायल हुई है। नाल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।