भारत और पाक मेंं सुपर 4 में ‘सुपर मुकाबले का मंच तैयार

  • पाक पर फिर अपनी श्रेष्ठïता साबित करने के मकसद से उतरेगा भारत
  • भारत के बल्लेबाजों को पाक के नसीम व नवाज से चौकस रहना होगा
  • भारत की कोशिश पाक पर शुरू से दबाव बनाने की होगी
  • रवींद्र जडेजा के होने से अक्षर के रूप में भारत के पास बढिय़ा विकल्प

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान रोहित शर्मा व उपकप्तान केएल राहुल की सलामी जोड़ी के रनों के लिए जूझने और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के घुटने में चोट के चलते शुरू के दो मैच में दमदार प्रदर्शन के बाद बाहर होने के बावजूद भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से दुबई में एशिया कप क्रिकेट में अपने पहले सुपर 4 मैच के लिए जेहनी तौर पर बेहतर ढंग से तैयार है। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को सुपर 4 में ‘सुपर मुकाबलेÓ का मंच तैयार है। भारत ग्रुप में पहले रोमांचक मैच में मिली पाकिस्तान पर पांच विकेट से जीत दर्ज करने कर उसे फिर हराकर उसके खिलाफ अपनी श्रेष्ठïता साबित करने के मकसद से उतरेगा। अभी भी फिट होने में जुटे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के पहले से बाहर होने के बाद रवींद्र जडेजा के भी बाहर होने के बावजूद ठीक उन्हीं की तरह के ऑलराउंडर अक्षर पटेल के उपलब्ध होने से भारत के हौसले बुलंद हैं। भारत ने पाकिस्तान पर पांच विकेट और हांगकांग पर 40 रन से जीत से दर्ज कर ग्रुप में शीर्ष पर रहकर सुपर 4 में जगह बनाई । भारत ने दुबई में करीब एक बरस पहले टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान से दस विकेट हार का हिसाब उसी मैदान पर एशिया कप में पहले मैच में उसे पांच विकेट से हरा चुका दिया। ऐसे में मौजूदा चैंपियन भारत के ही एशिया कप में अपना दबदबा बरकरार रखने की पूरी उम्मीद है। वहीं पाकिस्तान ने भारत से करीबी मैच में हारने के बाद मोहम्मद रिजवान और फख्र जमां के संघर्षपूर्ण अद्र्बशतकों, खुशदिल शाह की 15 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से 35 रन की तूफानी पारी के साथ लेग स्पिनर शादाब खान(4/8), लेफ्ट आर्म स्पिनर मोहम्मद नवाज(3/5)और रफ्तार के नए सौदागर नसीम शाह(2/3) की धारदार गेंदबाजी से हांगकांग पर 155 रन की बड़ी जीत के साथ सुपर 4 में जगह बनाई है।

रोहित शर्मा, केएल राहुल के रनों के जूझने और विराट कोहली के हांगकांग के खिलाफ अपेक्षाकृत धीमे अद्र्धशतक जमाने के बावजूद भारत के लिएअच्छी बात यह है कि उसके शीर्ष क्रम में ये तीनों ही अब दुबई की पिच से तालमेल बैठा चुके हैं। जरूरत होगी कि भारत के शीर्ष क्रम में ये तीनों पॉवरप्ले में ज्यादा खुलकर पाकिस्तान के खिलाफ शुरू से दरन बनाने के मकसद से उतरे। ऑलराउंडर हार्दिक पांडया बल्ले के साथ पाकिस्तान के खिलाफ गेंद और बल्ले से ग्रुप मैच में जिस तरह रंग में दिखे उनसे रविवार को भी भारत ऐसा ही प्रदर्शन दोहराने की आस लगाए है। जडेजा के बाहर होने से पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में बाहर रखे गए बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का रविवार को भारत के लिए बल्लेबाजी के लिए चौथे नंबर और बहुआयामी सूर्य कुमार यादव का पांचवें पर उतरना लगभग तय है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में नाकाम रहने के बाद सूर्य अब अपनी रंगत पा चुके हैं। हांगकांग के खिलाफ रंगत पाने के वाले सूर्य की बल्लेबाजी के ‘सूर्यÓ के अब रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ पूरी तरह चमकने की उम्मीद है। पाकिस्तान की रफ्तार की नई सनसनी 19 बरस के नसीम शाह ने पिछले मैच में अपनी रफ्तार से खासा परेशान कर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव को और लेफ्ट आर्म स्पिनर मोहम्मद नवाज ने रोहित, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को बड़े शॉट जमाने का लालच दे अपने जाल में फंसा लपकवा आउट किया, उससे भारत को इन दोनों से चौकस रहना होगा। पाकिस्तान के हालांकि ऑलराउंडरलेग स्पिनर उपकप्तान शादाब खान के साथ हैरिस रउफ, शाहनवाज दहाणी के रूप में नसीम शाह के साथ मिलकर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में सक्षम गेंदबाज हैं।

पाकिस्तान अपने टॉप थ्री-कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और फख्र जमां पर जरूरत से ज्यादा निर्भर है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शुरू के दो मैच में जिस तरह सस्ते में आउट हुए उससे उन पर भारत के खिलाफ इस अहम मैच में बड़ी पारी खेलने का दबाव होगा। कहीं ये तीनों ही सस्ते में आउट हो गए तो फिर पाकिस्तान के लिए रविवार को भारत के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा करना बड़ी चुनौती बन जाएगा। भारत की कोशिश रविवार इन तीनों को सस्ते में आउट पाकिस्तान पर शुरू से दबाव बनाने की होगी। पाकिस्तान के मध्यक्रम को शुरू के दो मैच में बहुत कम ओवर खेलने को मिले हैं और ऐसे में जरा सा दबाव पड़ा तो उसकी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढहने की पूरी आशंका है। भारत के नजरिए से दिलचस्प रहेगा कि क्या वह बतौर फिनिशर आजमाए जा रहे दिनेशकार्तिक और शुरू के दो मैचों में खासे महंगे साबित हुए तेज गेंदबाज आवेश खान को रविवार को एकादश में बरकरार रखता है? जडेजा के चोट के बाहर होने से खाली जगह के लिए दुबई पहुंच चुके अक्षर पटेल हैं। पाकिस्तान की टीम में फख्र जमां और खुशदिल शाह के रूप में दो बाएं हाथ की बल्लेबाजी की मौजूदगी के मद्देनजर आखिर के ओवर में खासे महंगे साबित हुए आवेश खान को बाहर रखकर भारत बल्लेबाजी और गेंदबाजी को जरूरी संतुलन के मकसद से स्पिन ऑलराउंउर दीपक हुड्डïा और रविचंद्रन अश्विन में से किसी को एकादश में जगह दे सकता है। भारत के पास बतौर तेज और स्विंग गेंदबाज अनुभवी भुवनेश्वर कुमार, ऑलराउंडर हार्दिक पांडया के नौजवान अर्शदीप सिंह हैं। दुबई की पिच पर अब धीमें गेदबाज या फिर कहिए कि स्पिनर खासे कामयाब रहे हैं। भारत के पास लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल हैं और ऐसे में ऑफ स्पिन ऑलराउंडर के रूप में दीपक हुड्डïा को बल्लेबाजी को मजबूती देने के मकसद से उतार कर तीन तेज-तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकता है।
————
मैच का समय: भारत वि. पाक , सुपर 4 (शाम साढ़े 7 बजे से)