सिद्धेश्वर में भगदड़, 7 मरे 5 घायल

Stampede in Siddheshwar, 7 killed and 5 injured

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जहानाबाद: जहानाबाद जिले के मखदूमपुर प्रखंड के बानाबर पहाड़ी पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में सावन की चौथी सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी और इस दौरान मची भगदड़ में भारी संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें सात लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 6 महिलाएं एवं एक पुरुष है। यह घटना रात्रि लगभग 2:00 बजे घटी है।

दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल भी हो गए हैं। जिन्हें जहानाबाद सदर अस्पताल एवं मखदूमपुर रेफरल अस्पताल के अलावा पास के जिला गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि पतालगंगा से जो सीढ़ी जाती है उस सीढ़ी पर भारी संख्या में श्रद्धालु चढऔर उतर रहे थे। इतना ही नहीं जो मंदिर के समीप सीढ़ी बनी हुई है उस जगह पर कांवरियों के बीच किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हो गयी और देखते ही देखते भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई।

मंदिर के पास स्थित पुलिस के जवानों ने इस दौरान हालात पर काबू पाने के लिए लाठी चलाई तो भगदड़ और भी बढ़ गई। भगदड़ होते ही इधर-उधर लोग रात्रि में भागने लगे। इस दौरान कई लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़कर जा रहे थे। जिसमें कई लोग घायल हो गए और 6 महिला समेत 7 लोगों की मौत हो गई।

बताया जाता है कि मंदिर तक जो सीढी जाती है। उस पर किसी प्रकार का कोई पुलिस जवानों की तैनाती नहीं की गई थी। पुलिस के जवान मंदिर के पास मौजूद थे जबकि कई पुलिस के जवान पहाड़ी के नीचे बैठे थे‌ पूरी तरह से रास्ता स्काउट गाइड एवं एनसीसी के बच्चों के हवाले छोड़ दिया गया था‌। आपको बता दें कि विगत 2009 में भी सिद्धेश्वरनाथ मंदिर से पूर्व सीढ़ी पर भगदड़ मची थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी।

फिलहाल जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करने में जुटे हुए हैं।इधर श्रद्धालुओं के परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन तत्पर होता तो घटना टाला जा सकता था। मखददूममपुर में है सिद्धेश्वर महादेव मंदिर अब तक सात लोगों के मरने और नौ लोगों के घायल होने की सूचना जहानाबाद के एसएचओ दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया डीएम और एसपी मौके का दौरा कर चुके हैं। हालात का जायजा ले रहे हैं। हम मृतक और घायलों के परिवारों से मिल रहे हैं उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद पोस्टमार्टम होगा अभी तक सात लोगों की मरने की सूचना है।

बिहार के जहानाबाद जिले के जहानाबाद के सांसद डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में शिव भक्तों की भगदड़ में मौत के बाद मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे और उन्होंने कहा कि इस पूरे घटना में जो भी दोषी होंगे उन्हें बक्सा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की टीम वनावर पहाड़ के ऊपर घटना को लेकर जांच करने को गई है और घटना में जांच के बाद जो सामने बात आएगी बताई जाएगी