रविवार दिल्ली नेटवर्क
सोनीपत : हरियाणा में आज चुनाव प्रचार के लिए हर राजनीतिक दल के स्टार प्रचारक प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं।सोनीपत ज़िले के गोहाना कस्बे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करेंगे। इस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लोगों को संबोधित कर रहे हैं। इस रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री सोनीपत, रोहतक और पानीपत ज़िलों के 22 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। वहीं इंडियन नेशनल लोकदल ने जींद ज़िले के जुलाना हलके में उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती पर जननायक सम्मान रैली का आयोजन किया है। चुनावी माहौल को देखते हुए इस रैली में बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल भी शिरकत करेंगे। उधर, आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लाडवा, कुरुक्षेत्र और गुरुग्राम में जनसभाएं करेंगे।वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल महम में जनसभा को संबोधित करेंगे।