स्टार्क, हेजलवुड व कमिंस ने मिल कर चार विकेट चटका भारत को संकट में डाला

Starc, Hazelwood and Cummins together took four wickets and put India in trouble

भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए अभी 196 की ओर जरूरत, छह विकेट बाकी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की मौजूदा बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी के ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर सीरीज के तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार सुबह से बारिश से आठ बार खेल रुका। चौथे और पांचवें दिन भी बारिश की भविष्यवाणी है और इससे ऑस्ट्रेलिया के तीसरा टेस्ट जीत सीरीज में 2-1 की बढ़त लेने की उम्मीद पर पानी फिर सकता है।

भारत ने बारिश आने से राहत महसूस की जबकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों को यह मलाल रह गया कि वह पहली पारी में भारत के और विकेट चटकाने से चूक गए। ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार सुबह सात विकेट पर 405 रन से आगे खेलना शुरू कर 40 रन और जोड़ कर बाकी तीन विकेट खो दिए और उसकी पहली पारी 445 रन पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया को इस मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में सुबह आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले अलेक्स कैरी की 88 गेंदों पर दो छक्कों और सात चौकों की मदद 70 रन की तूफानी पारी ने अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों बाएं हाथ के मिचेल स्टार्क ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को मिचेल मार्श के हाथों और जोश हेजलवुड ने विराट कोहली और पैट कमिंस ने ऋषभ पंत को विकेटकीपर अलेक्स के हाथों कैच कराया और भारत तीसरे दिन का खेल बंद होने के समय पहली पारी में चार विकेट मात्र 51 रन पर गंवा कर गहरे संकट में फंस गया था। तब सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 64 गेंद खेल चार चौकों की मदद से 33 और कप्तान रोहित शर्मा छह गेंद खेल बिना कोई रन बनाए क्रीज पर थे। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी में 394 रन पीछे है। भारत ने जब अपनी पहली पारी शुरू की तो उसे फॉलोऑन से बचने के लिए 246 रन बनाने थे। भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए अभी 195 रन और बनाने हैं और पहली पारी मे उसके छह विकेट बाकी हैं।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने अपनी लंबाई और घरेलू स्थितियों से बेहतर वाकिफ होने के कारण गाबा के मैदान पर भारतीय गेंदबाजों से ज्यादा मदद हासिल की। तीसरे दिन कुल 33.1 ओवर का खेल मुमकिन हो सका और इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उसके बाकी तीन और भारत की पहली पारी में उसके शीर्ष क्रम के सात विकेट सहित कुल सात विकेट गिरे और 97 रन बने। ऑ्स्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज अलेक्स कैरी ने दूसरे दिन के 45 रन से सोमवार सुबह तीसरे दिन आगे खेलना शु़रू किया और आखिरी बल्लेबाज के रूप में 70 रन बनाकर पारी के 118 वें ओवर की पहली गेंद पर भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप की गेंद को उड़ाने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर शुभमन गिल को कैच थमा कर आउट हुए। भारत के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (6/76) ने तीसरे दिन सुबह मिचेल स्टार्क (18 रन, 30 गेंद, एक छक्का, एक चौका) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करा कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट पर 423 कर दिया। मोहम्मद सिराज ने नाथन लायन(2 रन, 30 गेंद) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर नौ विकेट पर 445कर दिया और इसी स्कोर पर आकाशदीप ने कैरी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी समेटी।

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलाकी जोड़ी ने भारत की पहली शुरू की और बार बार बाधा के बीच उसने विकेट खोए। यशस्वी जायसवाल (4 रन, 2 गेंद, एक चौका) ने ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में फॉरवर्ड स्कवॉयर लेग पर मिचेल मार्श को कैच थमा दिया और भारत ने अपनी पारी की दूसरी गेंद पर पहला विकेट चार रन पर गंवा दिया। स्टार्क ने शुभमन गिल ( 1रन, 3 गेंद) को ऑफ स्टंप के बाहर ड्राइव करने को मजबूर कर मिचेल मार्श के हाथों कैच गली में कैच करा कर अपना दूसरा विकेट चटका भारत का स्कोर दो तीसरे ओवर में दो विकेट पर छह कर दिया। विराट कोहली ( 3 रन, 16 गेंद) ने तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की ऑफ स्टंप पर पिच होने के बाद सीधी रही गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में विकेटकीपर अलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे और भारत अपना तीसरा विकेट पारी के आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर 22 रन गंवा कर गहरे संकट में फंस गया। विराट इस गेंद को छोड़ देते तो वह आउट होने से बच सकते थे और भारतीय टीम भी संभवत: बेहतर स्थिति में होती। इसके आकर बारिश आ गई और करीब आधा घंटा खेल रुका रहा और खेल फिर शुरू होने के बाद ऋषभ पंत ( 9 रन , 12 गेंद) कोण बना स्टंप को छोड़ निकली और सीधी रही गेंद पर विकेटकीपर कैरी को कैच थमा बैठे और भारत ने 14 वें ओवर में अपना चौथा विकेट 44 रन पर खो दिया। 14 .1 ओवर में फिर बारिश आ गई और तब भारत ने अपनी पहली पारी में चार विकेट खोकर 48 रन बनाए थे और केएल राहुल 52 गेंद खेल कर चार चौकों की मदद से 30 और कप्तान रोहित शर्मा एक गेंद खेल बिना कोई रन बनाए क्रीज पर थे।