स्टार्क के गेंद से ‘पंजे और डू प्लेसी के अर्द्धशतक से दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दूसरी जीत

Starc's 'claws' with the ball and Du Plessis' half-century helped Delhi Capitals win their second consecutive match

अनिकेत की 74 रन की रन की पारी भी सनराइजर्स हैदराबाद के काम न आई

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अपने बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (5/35) के गेंद से ‘पंजें’तथा फॉफ डू प्लेसी के तेज अर्द्धशतक की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को अपने ‘दूसरे’घरेलू मैदान विशाखापट्टम में आईपीएल 2025 में रविवार को सात विकेट से हरा कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दिल्ली ने अपने अभियान का आगाज लखनउ सुपर जायंटस को इसी मैदान पर बेहद रोमांचक मैच में एक विकेट से हराकर किया था। आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स शुरू के अपने अपने दो दो मैच जीते हैं। आरसीबी अपनी बेहतर नेट रन रेट के कारण शीर्ष पर और दिल्ली अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (5/35) और बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (3/22) के बुने स्पिन के जाल की बदौलत अनिकेत वर्मा (74 रन, 41 गेंद, छह छक्के, पांच चौके) और हेनरिक क्लासेन (32 रन, 19 गेंद, 2 छक्के, 2 चौके) की पांचवें विकेट की 77 रन की भागीदारी के बावजूद टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को 18.4 ओवर में 163 रन पर समेट दिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए विपराज निगम ने पहले ही ओवर में बेकवर्ड पॉइंट से सीधे थ्रो से अभिषेक को रनआउट करने के बाद मोहित शर्मा की गेंद पर क्लासेन का बेहतरीन कैच लपक उनकी औरी अनिकेत वर्मा की खतरनरक होती भागीदारी को पारी के 11 वें ओवर में तोड़ा। निगम ने बैकवर्ड पॉइंट से तेज फर्राटा लगाते हुए आखिरी तक गेंद पर निगाहें टिका यह बेहतर कैच लपका और यही शुरू से दे दनादन पर यकीन करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के सस्ते में आउट होने का कारण बना। क्लासेन यदि टिक गए होते वह बेशक शुरू में चार विकेट 37 रन पर गंवाने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद 200 रन के पार पहुंच सकती थी।

जवाब में अनुभवी फाफ डू प्लेसी (50 रन, 27 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके ) और नौजवान जैक फ्रेजर मैकगर्क (38 रन ,32 गेंद,दो छक्के, चार चौके ) की सलामी जोड़ी की 81 रन तथा अभिषेक पोरेल अैर ट्रस्टन स्टब्ज की चौथे विकेट की 28 गेंदों पर 50 रन की अटूट भागीदारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 16 ओवर में मात्र तीन विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया। पोरेल 18 गेंद खेल दो छक्कों और दो चौकों की मदद से 34 व स्टब्ज 14 गेंद खेल तीन चौकों की मदद से 21 रन बना अविजित रहे। पोरेल ने पारी के 16 वें तथा मुल्डर के पहले ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का जड़ दिल्ली को चार ओवर के बाकी रहते सात विकेट से जीत दिला दी। लेग स्पिनर जीशान अंसारी (3/42) सनराइजर्स हैदराबाद के इकलौते और सबसे कामयाब गेंदबाज रहे।डू प्लेसी ने पारी के हर्षल पटेल के दूसरे और पारी के नौवें ओवर की तीसरी गेंद को डीप स्कवॉयर लेग पर खेल एक रन ले 26 गेंद खेल तीन छक्कों और तीन चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया। अंसारी ने प्लेसी को बड़ा शॉट लगाने के ललचा कर लॉन्ग ऑन पर मुल्डर के हाथों कैच करा उनकी अैर फ्रेजर की 81 रन की भागीदारी को तोड़ा। दिल्ली के स्कोर में 15 रन और जुड़े थे कि फ्रेजर को अंसारी ने अपने दूसरे ओवर में ड्राइव के लिए मजबूर कर खुद लपक लिया। केएल राहुल (15 रन, 5 गेंद, एक छक्का, व दो चौके) को स्वीप करने से चूके और बोल्ड हो गए दिल्ली ने तीसरा विकेट 115 रन पर खो दिया। अंसारी ने अपने लगातार तीसरे ओवर में तीसरा विकेट चटकाया।

इससे पहले विस्फोटक अभिषेक शर्मा (2)के दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेदबाज मिचेल स्टार्क के पारी के पहले ओवर में पांचवीं गेंद पर एक तेज रन लेने की कोशिश में आउट हुए और हैदराबाद ने पहला विकेट मात्र 11 रन पर खो दिया। मिचेल स्टार्क के दूसरे ओवर की पहली गेंद को इशान किशन (2 रन, 5 गेंद) ने स्लैश करने गए और बाउंड्री पर ट्रस्टन स्टब्ज को कैच दिया और स्कोर में पांच रन ही जुड़े कि तीसरी गेंद परनीतिश रेड्डी(0 रन, 2 गेंद) को मिड ऑन पर कप्तान अक्षर पटेल ने लपक लिया। खतरनाक ट्रेविज हेड (22 रन, 12 गेंद , चर चौके) ने स्टार्क के तीसरे ओवर की ऑफ स्टंप पर पड़ कर बाहर जाती गेंद को शॉर्ट थर्डमैन के बीच से निकालने की कोशिश में अपनी बेटी के जन्म के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़ने वाले विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा दिया और सनराइजर्स हैदराबाद 4.1 ओवर में चार विकेट 37 रन पर गंवा गहरे संकट में फंस गई। स्टार्क ने अपने चौथे व आखिरी तथा पारी के अंतिम पूर्व ओवर की दूसरी गेंद पर हर्षल पटेल (5 रन,9 गेंद) को मिड ऑन पर कप्तान अक्षर पटेल के हाथों कैच कराने के बाद चौथी गेंद पर वियान मुल्डर (9 रन, 11 गेंद) को फाफ डू प्लेसी के हाथों कैच करा अपना पांचवां विकेट ले सनराइजर्स हैदराबाद की पारी आठ गेंदों के बाकी रहते समेट दी।

दिल्ली के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने बीच के ओवर में अभिनव मनोहर (4 रन, 6 गेद) को डू प्लेसी के हाथों लॉन्ग ऑन पर, कप्तान पैट कमिंस (2 रन, 7 गेंद) को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद को उड़ाने पर मजबूर कर फ्रेजर के हाथों कैच करा हैदराबाद का स्कोर 14 ओवर मे सात विकेट पर 123 कर दिया। अपने चौथे और आखिरी ओवर में कुलदीप यादव ने अनिकेत वर्मा को डीप मिड विकेट पर फ्रेजर के हाथों कैच करा उसका स्कोर आठ विकेट पर 148 कर दिया।