रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : विभिन्न निकायों, उपक्रमों, निगमों में कार्यरत संविदा, विशेष श्रेणी, दैनिक वेतनभोगी, उपनल, अंशकालिक, पीटीसी एवं बाह्य स्रोत के कार्मिकों के संबंधित विभागों में नियमितीकरण करने की मांग को लेकर राज्य निगम कर्मचारी-अधिकारी महासंघ, उत्तराखंड के नेतृत्व में आज आईएसबीटी देहरादून, बुद्ध पार्क तिकोनिया हल्द्वानी, तथा परिवहन निगम मंडलीय कार्यशाला टनकपुर में एक दिवसीय धरना दिया गया। धरने में जल संस्थान, परिवहन निगम, वन निगम, गढ़वाल मंडल विकास निगम, कुमायूं मंडल विकास निगम, उपनल, संविदा संघ जल सस्थान आदि से जुड़े कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। महासंघ को राज्य कर्मचारी-अधिकारी समन्वय समिति, पीडब्ल्यूडी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, नगर निगम, उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी -शिक्षक संगठन द्वारा भी समर्थन दिया गया।
महासंघ ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार अब भी टालू नीति अपनाएगी तो पूर्व कार्यक्रमानुसार 03 सितंबर 2024 को महासंघ शहीद स्थल देहरादून से सचिवालय तक रैली का आयोजन करेगा।
धरने में दिनेश गोसाईं, बीएस रावत, टीएस विष्ट, रमेश बिंजोला, संदीप मल्होत्रा, राकेश पेटवाल, ओम प्रकाश भट्ट, महेन्द्र चौधरी, दिनेश पंत, आशीष पांडेय, उर्मिला, प्रेम सिंह रावत, विजय खाली, विपिन बिजल्वाण, मंगलेश लखेरा, भोला जोशी, दिनेश जटधारी, केशव चंद ( नगर पालिका टिहरी), रामकुमार, अनुराग नौटियाल, राजेश कुमार, मुकेश बहुगुणा, अजय बेलवाल, मुकेश नैथानी, मुकेश रतूड़ी, अशोक राज उनियाल, प्रदीप, मेजपाल, राजेश आदि उपस्थित रहे।