प्रदेश सरकार दलित विरोधी : जय सिंह

State government is anti-Dalit: Jai Singh

रविवार दिल्ली नेटवर्क

चंबा: भाजपा अनुसूचित जनजाति विकास निगम केे पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाजपा राज्य कार्यसमिति सदस्य जय सिंह ने प्रदेश सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा दलित बस्तियों की जहां अनदेखी की जा रही है वहीं जिला चंबा में अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए आने वाले पैसे को अन्य मदों पर व्यय किया जा रहा है। उन्होंने इसकी विजिलेंस जांच करवाकर माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की बात भी कही।

चंबा में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जय सिंह ने कहा कि प्रदेश में कई ऐले दलित गांव हैं जो आज भी मुलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इसका उदाहरण चंंबा जिला का बनियाग गांव है जो जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बनियाग गांव में अभी भी कच्ची गलियाां है, स्ट्रीट लाइटें नहीं हैं तथा पानी सहित अन्य मूूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इस गांव के बच्चे कई किलोमीटर दूर जाकर प्राइमरी की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तथा निजी भवन में चल रहे उक्त स्कूल के भवन का किराया भी बच्चों के अभिभावकों को अपनी जेब से देना पड़ रहा है जबकि प्रदेेश सरकार दलित हितैषी होने का दम भरती नहीं थकती।

जय सिंह ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जाति विकास योजना के तहत मंजूर धनराशि दलितों पर व्यय न कर अन्य मदों पर खर्च की जा रही है। इस मामले की जांच वह विजिलेंस से करवाने जा रहे हैं। उन्होंने सरकार से दलितों केे उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उक्त वर्ग को प्रदान करने की मांग भी की है।