नशे के खिलाफ हर कार्यवाही में प्रदेश सरकार सभी केंद्रीय एजेंसियों के लिए प्रतिबध्द: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

State government is committed to all central agencies in every action against drugs: Chief Minister Dr. Yadav

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि नशे के खिलाफ हर कार्यवाही में प्रदेश सरकार सभी केंद्रीय एजेंसियों और प्रदेश सरकारों के सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने गुजरात सरकार के गृह राज्यमंत्री द्वारा किये गये ट्वीट पर कृतज्ञता व्यक्त की है। गुजरात सरकार के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने अपने टवीट में लिखा है कि गुजरात एटीएस और एनसीबी दिल्ली द्वारा भोपाल में की गई संयुक्त कार्यवाही के दौरान मध्यप्रदेश पुलिस के द्वारा सराहनीय मदद की गई। इस ऑपरेशन की आगे की इन्वेस्टीगेशन में भी मध्यप्रदेश पुलिस गुजरात एटीएस की निरंतर मदद कर रही है।

उल्लेखनीय है कि एक बड़ी कार्रवाई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गुजरात आतंकरोधी दस्ते के सहयोग से भोपाल से एक हजार आठ सौ करोड़ रूपए से अधिक कीमत के मादक पदार्थ जब्त किये हैं। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये मादक पदार्थ भोपाल के निकट बगरोदा गांव के एक कारखाने से बरामद किये गये हैं। गुजरात के गृह राज्य मंत्री ने मादक पदार्थ के विरूद्ध लड़ाई में गुजरात एटीएस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सराहना की है।