रविवार दिल्ली नेटवर्क
कुल्लू: कुल्लू के ढालपुर मैदान में इंटर-कॉलेज महिला फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई l प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य संसदीय सचिव सुंदर ठाकुर ने किया l तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रदेश भर से 9 टीमें आई हैं। उद्घाटन अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव का कुल्लू कॉलेज प्रबंधन ने उनका यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्प है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हम मील पत्थर सावित करने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर ज़िले में राजीव गांधी बोर्डिंग स्कूल खुलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में जरूरी है क्योंकि खेल किसी भी व्यक्ति के समग्र विकास और विकास के लिए आवश्यक है l खेल किसी भी महत्वपूर्ण चीज को मजेदार बनाने का एक शानदार तरीका है l उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर की 9 टीम भाग ले रही हैं l उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं के लिये ढालपुर मैदान बेहतरीन बने इसके लिए हम प्रयासरत हैंl उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल में ही फैसला लेकर खिलाड़ियों की डाइट मनी को 120 रूपए से बढ़ाकर 250 रूपए प्रति खिलाड़ी कर दिया है l उन्होंने कहा की इससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा l उन्होंने कहा कि कुल्लू कॉलेज में शीघ्र फिजिकल एमए की क्लासें बैठेगी। उन्होंने कहा कि ढालपुर खेल मैदान को सिंथेटिक ट्रेक से हराभरा व सुगम बनाया जाएगा।