प्रदेश सरकार की कन्यादान योजना ने खत्म की माता-पिता की चिंता: खाद्य मंत्री श्री राजपूत

State government's Kanyadaan scheme has ended the worries of parents: Food Minister Shri Rajput

  • जैसीनगर, राहतगढ़ में हुए 1500 से अधिक मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह
  • खाद्य मंत्री बोले “एक पेड़ मां के नाम” एवं एक विवाह-वर्षगांठ पर अवश्य लगाएं

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भोपाल : वर-वधु की कल्पनाओं को पूरा करने का दिन है। आप सभी “एक पेड़ मां के नाम” एवं एक पेड़ अपनी शादी की सालगिरह पर अवश्य लगाए। यह विचार खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर एवं राहतगढ़ में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 1500 से अधिक कन्याओं के सामूहिक विवाह के अवसर पर व्यक्त किये।

मंत्री श्री राजपूत ने नवदंपतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बड़ी खुशी का दिन है जब हमारी बहने, भाई अपनी कल्पनाओं के सपनों को पूरा करने के लिए अपने नये दांपत्य जीवन की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के माध्यम से कन्याओं की शादी करने का जो अभियान चलाया गया है, इससे हमारे गरीब माता-पिता के माथे की चिंताएं दूर हो गई हैं। उन्होंने कहा की लड़की की शादी करने के लिए माता-पिता सहित संपूर्ण परिवार चिंतित रहता था और हजारों रुपया कर्ज लेकर शादी करता था। अब मध्यप्रदेश की सरकार ने सबकी चिंताएं दूर करते हुए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना प्रारंभ की और आज इसी योजना के माध्यम से जैसीनगर में 516 से अधिक विवाह संपन्न हुए जबकि राहतगढ़ में 800 से अधिक विवाह हुए एवं 106 विवाह निकायों में पूरे धार्मिक विधि विधान के साथ संपन्न हुए।

मंत्री श्री राजपूत ने कहा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान के अंतर्गत एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के अनुसार सभी नव दंपतियों को 49-49 हजार का चेक, तथा दो-दो पौधों का वितरण किया एवं संकल्प दिलाया कि सभी जाकर अपनी मां के नाम एक पौधा एवं अपनी शादी की याद में एक पौध-रोपण करेंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी का जीवन सुखमय एवं भरा पूरा रहे यही मेरी और प्रदेश सरकार की मनोकामना है।

विवाह के दौरान सपत्नीक भावुक हो गए मंत्री श्री राजपूत

इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत की धर्मपत्नी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सागर श्रीमती सविता राजपूत ने भाव विभोर होकर धार्मिक गीत गाकर सभी की आंखें नम कर दी। इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत भी अपने आप को नहीं रोक सके और उनकी आंखें भी नम हो गई। उन्होंने कहा कि आज मुझे लग रहा है कि हमारी इतनी बेटियां हमसे विदा ले रही हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी हमसे विदा अवश्य ले रहे हैं किंतु आप सभी को जब भी जरूरत पड़े आपका भाई, आपका पिता तुल्य मंत्री हमेशा आपके साथ खड़ा है, चिंता करने की कोई बात नहीं। मंत्री श्री राजपूत ने धर्मपत्नी के साथ सभी नव दंपतियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया सभी जोड़ों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार ने लोगों की हर छोटी बड़ी समस्याओं को लेकर योजनाएं बनाई है जिससे लोगों का जीवन स्तर सुधरा है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं वर-वधु परिवार के हजारों सदस्य मौजूद थे।