रविवार दिल्ली नेटवर्क
रिकांग पिओ : राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव 30 अक्तूबर से 02 नवम्बर तक रिकांग पिओ के मिनी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। महोत्सव को सफल बनाने के लिए प्रशासन तैयारी में लगे हुए हैं। यह बात उपायुक्त किन्नौर अमित कुमार शर्मा ने मीडिया से रूवरू होतें हुए कहीं। उन्होने कहा कि चार दिवसीय किन्नौर महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता व विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां लगाई जाएगी।
इस के अतिरिक्त महोत्सव के दौरान पारम्परिक वाद्ययंत्र और शहनाई प्रतियोगिता और महा किन्नौरी नाटी का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होने कहा कि महोत्सव के दौरान विभाग द्वारा सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों को प्रदर्शित करते हुए प्रदर्शनी लगाया जाएगा ताकि आम जनता को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान जिले के लोग कृषि बागबानी और अन्य समानों की खरीदारी करते हैं इस लिए लोगों के सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था महोत्सव के दौरान किया जाएगा।