गाजियाबाद में भूकम्प एवं अग्नि सुरक्षा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्स का आयोजन

State level mock-ex organized on earthquake and fire safety in Ghaziabad

दीपक कुमार त्यागी

गाजियाबाद : जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, गाजियाबाद ने अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेष राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के पत्र के अनुपालन में जनपद गाजियाबाद में आज उ०प्र० राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा “भूकम्प एवं अग्नि सुरक्षा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्स.” का आयोजन किया।

आज विभाग के द्वारा इस सम्बन्ध में की गयी कार्यवाहियों का विवरण के अनुसार सबसे पहले प्रातः 10:30 बजे भूकम्प के झटके महसूस किये जाने की सूचना घटना स्थल (इन्ग्राहम इन्टर कॉलेज राज नगर गाजियाबाद) से प्राप्त हुई जिसके उपरान्त अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) गाजियाबाद द्वारा डिस्ट्रिक्ट इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर पहुँच कर अपर उप जिलाधिकारी एवं राज्य स्तरीय इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर को सूचित किया। तत्पश्चात अपरजिलाधिकारी (वि०/रा०) व अपर उपजिलाधिकारी घटना स्थल पहुँच कर घटना का जायजा लेते हुऐ बचाव कार्य शुरू कराने हेतु निर्देशित किया गया। सूचना प्राप्त होते ही तुरन्त ही बचाव कार्य के लिए सिविल डिफेन्स, आपदा मित्र, पुलिस, फायर विभाग की टीम, पी०ए0सी041 बटालियन एन०सी०सी० एवं एन०डी०आर०एफ० की टीम द्वारा बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया, घटना स्थल पर मौजूद मेडिकल की टीम के द्वारा घायलों के उपचार के लिए एक अस्थायी अस्पताल बनाया गया, जिसमें भूकम्प से पीडित बच्चों का डाक्टरों के द्वारा तुरंत इलाज शुरू किया गया, कुछ बच्चे जोकि गम्भीर रूप से घायल थे उनको तत्काल जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहाँ मौजूद विषेषज्ञ डाक्टरों के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।

उक्त घटना के पश्चात डिस्ट्रिक्ट इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर में प्रातः 11:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि जनपद गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन में स्थित वी०वी०आइ०पी एड्रेसिस सोसायटी के डी-ब्लाक में 7वी मंजिल पर स्थित फ्लैट में आग लगने की सूचना प्राप्त होती है तत्पश्चात वैशाली फायर स्टेशन एवं कोतवाली फायर स्टेशन को सूचित किया गया एवं तत्काल पुलिस के सहयोग से फायर स्टेशन एवं स्वास्थ्य विभाग से एम्बुलेंस को तत्काल घटना स्थल पर पहुंचनें हेतु ग्रीन कोरिडोर बनाया गया, वहा पहुंचकर फायर टीम द्वारा फंसे हुऐ लोगो को सीढियों एवं फायर लेडर के माध्यम लोगो का रेस्क्यू किया गया एवं गम्भीर रूप से घायल लोगो को अस्थायी अस्पताल में शिफ्ट किया गया ।

उक्त घटना के पश्चात दोपहर 12:00 बजे कंट्रोल रूम में एच०पी०सी०एल० लोनी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई तत्काल प्रभाव से तहसील लोनी में इन्सीडेन्ट कमाण्डर उप जिलाधिकारी लोनी द्वारा मौके पर उपस्थित होकर घटना स्थल का जायजा लिया गया, जिसके उपरान्त अग्निशमन विभाग द्वारा आग बुझाने का कार्य किया गया एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा घटना स्थल पर घायल लोगो का इलाज किया गया।

आज की इस मॉक एक्स में समस्त विभागो की रिस्पोंस टीमों का कार्य सराहनीय रहा। उपरोक्तानुसार “भूकम्प एवं अग्नि सुरक्षा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्स.” सफलतापूर्वक सम्पादित कराया गया। उपरोक्त जानकारी सौरभ भट्ट, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०). गाजियाबाद ने प्रेस नोट के माध्यम से प्रदान की।