राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ राज्य के युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एक बहुत बड़ा मंच

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का उद्घाटन करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में उत्साह लाते हैं, जोश भरते हैं साथ ही सामाजिक विकास और स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण हैंकी। खेलों से टीम-वर्क कर किसी लक्ष्य तक कैसे पहुंचा जाए को सीखने का अवसर मिलता है। इसके अलावा सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने की क्षमता खेलों से मिलती है।

उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर होने वाला यह जो खेल महाकुंभ है राज्य के युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एक बहुत बड़ा मंच है। क्योंकि इस मंच पर निचली से निचली इकाई से प्रतिभाग करके आने का मौका मिलता है। यहां खिलाड़ी को किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं बल्कि अपनी प्रतिभा, योग्यता, क्षमता के दम पर राज्य स्तर तक क्वालिफाई कर सकता है।

धामी ने कहा कि सरकार खेल महाकुंभ को विशेष प्रोत्साहन दे रही है और इसी का परिणाम है कि इसमें प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस खेल महाकुंभ का उद्देश्य प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है।

उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में होने वाले आगामी 38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड की खेल प्रतिभाओं के विकास व संवर्धन के लिए एक मील का पत्थर साबित होंगे। 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए हर स्तर पर तैयारियां पूरी हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सामने दो लक्ष्य हैं। एक, राज्य में होने वाले राष्ट्रीय खेलों को पूरी तरह से सफल और ऐतिहासिक बनाया जाए। दूसरा, सभी खिलाड़ियों की प्रतिभा पूरे भारत के सामने आए और उत्तराखंड का प्रदर्शन श्रेष्ठ हो।

इस अवसर पर खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य, विशेष प्रमुख सचिव (खेल एवं युवा कल्याण) अमित कुमार सिन्हा, निदेशक जितेन्द्र कुमार सोनकर, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, खेल विभाग के अधिकारीगण समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।