अग्निशमन विभाग गाजियाबाद के स्टेशन प्रभारियों ने अपने क्षेत्रार्न्तगत लगने वाले मेलों का निरीक्षण किया

Station in-charge of Fire Department Ghaziabad inspected the fairs organized under their area

मनीष कुमार त्यागी

अग्निशमन विभाग ने पूजा पण्डालों मे अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध मे बरती जाने वाली सावधानियों से आयोजकों, कार्यकर्ताओं व लोगों को अवगत कराया गया

गाजियाबाद : अग्निशमन इकाई जनपद गाजियाबाद के समस्त फायर स्टेशन प्रभारियों द्वारा अपने-अपने फायर स्टेशन क्षेत्रार्न्तगत लगने वाले दुर्गा पूजा पण्डालों का अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्वंय एव अधीनस्थ कर्मियो की टीम गठित कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी चैक किये गये पूजा पण्डालों मे अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध मे बरती जाने वाली सावधानियों से आयोजकों /कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया। दुर्गा पूजा हेतु बनाये गये पण्डालों मे अग्नि सुरक्षा व्यवस्था जैसे फायर एक्सटिग्यूशर के साथ-साथ प्रर्याप्त मात्रा मे बालू व पानी की उपलब्धता रखे जाने एव किसी भी आकस्मिकता के समय पण्डाल से सुरक्षित बाहर निकलने हेतु प्रर्याप्त निकास मार्गो की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। पण्डाल मे किसी प्रकार की ज्वलनशील सामग्री आदि का भण्डारण न किये जाने के साथ-साथ पण्डाल मे प्रयोग किये जाने वाले विधुत उपकरणों की क्षमता के अनुरूप विधुत वायरिंग प्रयोग करने व विधुत वायरिंग कटी-फटी तो नही है, का विधिवत् निरीक्षण करते हुये इस सम्बन्ध मे आयोजको को विशेष सर्तकता बरते जाने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।