रविवार दिल्ली नेटवर्क
वाराणसी : दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगे स्मारक चरखे की तर्ज पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 13 फीट ऊंचा स्टील का स्मारक चरखा लगाया गया है। जिसका अनावरण खादी और ग्रामोद्योग आयोग और एमएसएमई के अध्यक्ष मनोज कुमार ने किया। स्मारक चरखे को लगाने का उद्देश्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों से नयी पीढ़ी को जोड़ने के साथ ही भारत की राष्ट्रीय धरोहर खादी के बारे में लोगों को जागरूक करना है। केवीआईसी अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नये भारत की नयी खादी ने आत्मनिर्भर और विकसित भारत अभियान को नयी दिशा दी है।