रविवार दिल्ली नेटवर्क
वीवीआईपी एड्रेसेस सोसाइटी के निवासी अंकित त्यागी का कहना है कि सोसाइटी में आवारा कुत्तों की संख्या अत्यधिक बढ़ गई है, जिससे निवासियों, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है। पूर्व में कई बार इन कुत्तों ने छोटे बच्चों पर हमला किया है।
अंकित त्यागी का कहना है कि सोसाइटी की एओए ने नगर निगम से बार-बार अनुरोध किया है कि इन कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम में स्थानांतरित किया जाए, किंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई आजतक भी नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना घटित होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम एवं प्रशासन की होगी। हम संबंधित अधिकारियों से अनुरोध करते हैं कि वीवीआईपी एड्रेसेस सोसाइटी सोसाइटी को शीघ्र आवारा कुत्तों से मुक्त कराया जाए, ताकि निवासी निर्भीक होकर जीवन व्यतीत कर सकें, बच्चे बेखौफ खेल सकें और बुजुर्ग स्वतंत्र रूप से आवागमन कर सकें।





