- वॉर्नर, अक्षर, मार्श को पंजाब के अर्शदीप को समझबूझ कर खेलना होगा
- दिल्ली के तेज गेंदबाज मार्श, इशांत व नोकिया में है विकेट चटकाने का दम
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और आरसीबी जैसी दो बड़ी टीमों को हराने के बाद चतुर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नै सुपर किंग्स से चेन्नै में बीच के ओवरों में अपने बल्लेबाजों की धीमी बल्लेबाजी से 27 रन से हार के बाद मेजबान दिल्ली कैपिटल्स को 2023 आईपीएल क्रिकेट के प्ले ऑफ में स्थान बनाने की मामूली उम्मीद जिंदा रखने के लिए अब पंजाब किंग्स के खिलाफ शनिवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में जीतने के साथ उसे मोहाली और चेन्नै सुपर किंग्स को रिटर्न मैच में भी बड़े अंतर से हराने ही होंगे। इसके साथ ही यह भी उम्मीद करनी होंगी कि बाकी मैचों के नतीजे भी उसके मनमाफिक रहेंगे। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के 11 मैचों में चार जीत और सात हार से आठ अंक हैं और वह दसवें और अंतिम पायदान पर है। दिल्ली कैपिटल्स यदि अब अपने बाकी तीनों मैच भी जीतती है तो भी उसके 14 मैचों से अधिकतम कुल 14 अंक हो जाएंगे। वहीं पंजाब किंग्स के फिलहाल 11 मैचों में पांच जीत और छह हार के बाद दस अंक हैं और आठवें स्थान पर हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स यदि दिल्ली कैपिटल्स से अपने अगले दोनों और राजस्थान रॉयल्स से रिटर्न मैच जीतती है तो तब उसके कुल 14 मैचों से 16 अंक हो जाएंगे उसकी प्ले ऑफ की उम्मीदें जिंदा रह सकती हैं। दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ऐसे में बेशक अरुण जेटली स्टेडियम में जीत के लिए बेहद रोमांचक संघर्ष की आस है। पंजाब किंग्स अपने पिछले मैच में अंतिम गेंद पर केकेआर से पांच विकेट से और मुंबई इंडियंस से सात गेंदों के बाकी रहते सात विकेट से हारी। पंजाब किंग्स ने लगातार दो हार के बावजूद जिस तरह जिंदादिली दिखाई उससे उसका दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबला बेहद संघर्षपूर्ण होने की आस है।
दिल्ली कैपिटल्स की ताकत रंग में चल रहे चार अद्र्धशतक जडऩे वाले उसके कप्तान डेविड वॉर्नर ( कुल 330 रन), दो अद्र्धशतक जडऩे वाले उनके सलामी जोड़ीदार फिल साल्ट (कुल 168 रन) तथा एक -एक अद्र्धशतक जडऩे वाले उपकप्तान अक्षर पटेल (कुल 267 रन) , अब रंग में आ चुके ऑलराउंडर मिचेल मार्श (कुल 125 रन), मनीष पांडे (कुल 160 रन) , अमन हकीम खान (कुल 87 रन) हैं। दिल्ली के शीर्ष क्रम में वॉर्नर, मार्श, फिल साल्ट को खासतौर पर पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (कुल 16 विकेट), सैम करेन ( कुल सात विकेट), कसिगो रबाड़ा ( कुल 5 विकेट) और नाथन एलिस (कुल 10 विकेट) को समझबूझ से खेलना होगा। साथ ही दिल्ली के बल्लेबाजों को मध्यक्रम में खासतौर पर रिले रोसू (कुल 122 रन) , अक्षर पटेल और अमीन हकीम खान को बीच के ओवरों में पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर राहुल चाहर (कुल 5 विकेट) और लेफ्ट आर्म स्पिनर हरप्रीत बराड़ (कुल 5 विकेट) के खिलाफ तेजी से रन बनाने होंगे , जिससे की टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सके या फिर उसका पीछा कर जीत के लक्ष्य को हासिल कर सके।
पंजाब की बल्लेबाजी जरूरत से उसके कप्तान तीन अद्र्धशतक जड़ चुके शिखर धवन ( कुल 349 रन) उनके सलामी जोड़ीदार प्रभसिमरन सिंह (कुल 231 रन) के साथ किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ खुलकर खेलने में यकीन करने वाले जितेश शर्मा कुल 260 रन) , सैम करेन ( कुल 196 रन) और सिकंदर रजा ( कुल 128 रन) जैसे फिनिशर पर निर्भर है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी बात यह है कि मिचेल मार्श (कुल 12 विकेट), अनुभवी इशांत शर्मा (कुल 6 विकेट), ऑनरिक नोकिया (कुल सात विकेट), खलील अहमद (सात विकेट) और मुकेश कुमार (छह विकेट) जैसे तेज गेंदबाजों ने एक इकाई के रूप में रफ्तार के साथ धार दिखा कर विकेट चटकाने का दम दिखाया है। साथ ही बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर अक्षर पटेल (कुल 9 विकेट) और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (कुल 9 विकेट) ने बीच के ओवर में विकेट निकालने का दम दिखाया है। दिल्ली के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, मार्श, नोकिया और बाएं हाथ के खलील अहमद से पार पाना पंजाब के शिखर,प्रभसिमरन और लियाम लिविंगस्टन के लिए आसान नहीं होगा।
मैच का समय: शाम साढ़े सात बजे से।