- रोहित आयरलैंड के खिलाफ खेलने उतरते ही रच देंगे इतिहास
- बड़ा सवाल रोहित का सलामी जोड़ीदार का, ऑलराउंडर शिवम व अक्षर में से कौन?
- न्यूयॉर्क की ‘ड्रॉप इन पिच’ के मिजाज को भांपना मुशिकल, जरूरत चौकस रहने
- द्रविड़ वन डे विश्व कप फाइनल हार की कसक टी-20 विश्व कप जीत पूरी करना चाहेंगे
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के कप्तान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा न्यूयॉर्क में बुधवार को जब आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप ए में अपने पहले मैच में खेलने उतरेंगे तो वह रिकॉर्ड लगातार नौवें आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप में खेलने उतरने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन इतिहास रच देंगे। भारत 2007 में पहले संस्करण में खिताब जीतने के सात बरस बाद 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दूसरी बार फाइनल में पहुंच श्रीलंका से , 2016 में अपने घर में सेमीफाइनल में पहुंच अंतत: तब चैंपियन बनी वेस्ट इंडीज से आठ विकेट से हार गया था। 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में भी सेमीफाइनल मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड से दस विकेट से करारी हार झेलने वाली भारतीय टीम के शीर्ष सात में पांच खिलाड़ी मौजूदा संस्करण में शिरकत कर रही टीम में हैैं। चोट के चलते पिछले संस्करण से बाहर रहने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के उपलब्ध होने से अब भारत के पास ज्यादा विकल्प होने से उसके हौसले बुलंद हैं। भयंकर कार दुर्घटना के बाद ‘दूसराÓ जन्म पा फिट हो पहले अभ्यास में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का अर्द्धशतक जड़ना,ऑलराउंडर हार्दिक पांडया के बल्ले के साथ गेंद से रंगत पाना और शिवम दुबे कर दो विकेट चटका बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत में अहम रोल निभाना उसके लिए आयरलैंड के मैच से पहले शुभ संकेत है। बेशक भारत मजबूत है, बावजूद इसके आयरलैंड के खिलाफ अपने टीम संयोजन खासतौर पर कप्तान रोहित शर्मा के सलामी जोड़ीदार और बतौर ऑलराउंडर शिवम दुबे और अक्षर पटेल में कोई एक या फिर दोनों को लेकर खासा मंथन करना पड़ेगा। भारत ने 2022 और 2023 में अपनी ‘दूसरे दर्जेÓ की टीम के आयरलैंड से उससे घर में दोनों टी-20 सीरीज 2-0 के समान अंतर से जीतने के साथ उससे अपने पिछले पांच में लगातार चार मैच जीते हैं। भारत द्वारा आयरलैंड के खिलाफ अपना दबदबा बनाए रखने की उम्मीद है लेकिन बावजूद उसके न्यूयॉर्क की ‘ड्रॉप इन पिचÓ पर चौकस जरूर रहना होगा क्योंकि इसके मिजाज को भांपना मुश्किल है।
रोहित के साथ अभ्यास मैच में पारी का आगाज करने वाले संजू सैमसन के नाकाम रहने और ऋषभ के तीसरे नंबर पर अर्द्धशतक जड़ने से उन्हीं के बतौर विकेटकीपर आयरलैंड के खिलाफ उतरने की उम्मीद है। भारत के चीफ कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का यह आखिरी टूर्नामेंट है और वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर बीते बरस ऑस्ट्रेलिया के हाथों इंग्लैड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल और वन डे विश्व कप में अपने घर में लगातार दस जीत के साथ फाइनल में पहुंचने पर ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली मिली हार की कसक को वेस्ट इंडीज में टी-20 विश्व कप जीत पूरा करना चाहेंगे। राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया है अब वह उम्र के जिस पड़ाव पर हैं उसके मद्देनजर उनके लिए अब भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ कोच की जिम्मेदारी संभालना मुमकिन नहीं है और वह इसीलिए अब यह आगे इसे नहीं संभालना चाहते हैं। टीम इंडिया अपने चीफ कोच को इस टी-20 विश्व कप में विदाई खिताब जीत के साथ देने में कसर नहीं छोड़ेगी।
पांच टी-20 विश्व कप में खेल, दो बार सबसे ज्यादा रन बना मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली इसके इतिहास में कुल 27 मैचों 1141 रन बना सबसे आगे हैं जबकि रोहित शर्मा 36 मैचों में 9 अर्द्बशतक के साथ कुल 973 रन बना चौथे स्थान पर है। सोने पर सुहागा यह है कि विराट कोहली ने 2024 के आईपीएल में 15 मैचों में पारी का आगाज करते हुए एक शतक और पांच अर्द्बशतक सहित कुल 741 रन बना शीर्ष पर रहे ही उन्होंने खासतौर पर स्पिनरों से निपटने के लिए अपने तूणीर में ‘स्लॉग स्वीपÓ को जोड़कर यह भरोसा दिलाया है कि अमेरिका और वेस्ट इंडीज की अपेक्षाकृत अब धीमी बताई जा रही पिचों पर सही वक्त पर गियर बदल कर भारत को बड़ा स्कोर खड़ा करने के साथ उसके पार पहुंचाने का भी दम रखते हैं। विराट और रोहित पारी शुरु करते हैं तो फिर 360 डिग्री यानी समग्र बल्लेबाज सूर्य कुमार तीसरे, शिवम दुबे चौथे, ऋषभ पंत पांचवें, उपकप्तान हार्दिक पांडया छठे, फिट हो वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा सातवें के बल्लेबाजी करने उतरने से भारत के पास खासी मजबूत बल्लेबाजी है।आयरलैंड की गेंदबाजी जोश लिटिल, सबसे क्रेग यंग और मार्क एडयर जैसे तेज गेंदबाजों की त्रिमूर्ति तथा बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर जॉर्ज डॉकरेल, खुद कप्तान , आफ स्पिन ऑलराउंडर पॉल स्टर्लिंग व लेग स्पिनर बेन व्हाइट से खास तौर पर न्यूयॉर्क की स्पिन की मददगार धीमी बताई पिच पर चौकस रहना होगा।
आयरलैंड की बल्लेबाजी तीनों फॉर्मेट में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कामयाब और शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज 33 बरस के पॉल स्टर्लिंग, एंडी बलबिर्नी और विकेटकीपर लॉरेन टकर पर निर्भर करेगी। भारत के खासतौैर पर जसप्रीत बुमराह और उनके साथ गेंदबाजी का आगाज करने वाले कामयाब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांडया की त्रिमूर्ति के साथ बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा व अक्षर पटेल, कुलदीप यादव से पार पाना बेहद मुश्किल चुनौती होगा। अब आगे यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत यदि आयरलैंड के खिलाफ तीन स्पिनरों के साथ उतरने का फैसला करता है तो रवींद्र जडेजा और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के साथ तीसरे स्पिनर के रूप में बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को चुनता है अथवा उंगलियों के गेंद को स्पिन कराने वाले युजवेंद्र चहल को उतार लंबे समय फिर कुलचा यानी कुलदीप व चहल की जोड़ी को उतारेगा। भारत के एकादश दो खालिस तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और उनके जोड़ीदार के रूप में बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह ही होंगे।
मैच का समय: रात 8 बजे से (भारतीय समयानुसार)।