हरमनप्रीत की अगुआई में मजबूत भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियाई खेलों में शिरकत करेगी

  • ऋचा घोष व राजेश्वरी गायकवाड़ ने की टीम में वापसी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत ने हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में हांगजू (चीन) में सितंबर में होने वाले 19 वें एशियाई खेलों के लिए उम्मीदों के मुताबिक 15 सदस्यीय मजबूत महिला क्रिकेट टीम चुनी है। एशियाई खेलों में महिला क्रिकेट मैच 19 से 28 सितंबर तक होंगे। एशियाई खेलों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का चयन सीनियर महिला क्रिकेट चयन समिति ने किया। भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के अध्यक्ष जय शाह ने की।

एशियाई खेलों के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष और लेफ्ट आर्म स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ की भारतीय टीम में वापसी हुई है। ऋचा को बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खेली टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम से बाहर रखा गया था, वहीं तेज गेंदबाज टाइटस साधू और ऑलराउंडर कणिका आहूजा को पहली बार सीनियर भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह मिली है।
एशियाई खेलों के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम इस प्रकार है : हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना(उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष(विकेटकीपर), अमनजोत कौर , देविका वैद्य, अंजली सरवानी, टाइटस साधू, राजेश्वरी गायकवाड़, मीनू मणि, कणिका आहूजा, उमा चेत्री (विकेटकीपर), अरुणा बारेड्डïी।

स्टैंडबाय: हरलीन दयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, साइका इशाक, पूजा वस्त्रकर।

भारत के लिए अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में दमदार प्रदर्शन भारतीय सीनियर टीम में जगह बनाई है।दरअसल अनुभवी तेज गेंदबाज रेणुका सिंह के चोट के कारण बाहर रहने पर टाइटस साधू को भारतीय महिला टीम में जगह मिली है। वहीं कणिका आहूजा को महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी के लिए दमदार प्रदर्शन के कारण एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है।