अबैध खेती के लिए पौंग बांध के गुलेर में तारबंदी हटाने के लिए जोरदार नारेबाजी

Strong slogans raised for removal of fencing in Guler of Pong Dam for illegal farming

रविवार दिल्ली नेटवर्क

पौंग झील किनारे वन्य प्राणी विभाग की जमीन पर गुलेर में खेतीबाड़ी व तारबंदी को लेकर जनता में वन्य प्राणी विभाग के खिलाफ आक्रोश पैदा हो गया है तथा जनता ने वन्य प्राणी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विधानसभा देहरा की गठूतर पंचायत के मौजूदा प्रधान ठाकुर दास की अगुवाई में सैंकड़ों लोगों ने वन्य प्राणी विभाग के खिलाफ कड़ा रोष व्यक्त किया है।

पंचायत प्रधान सहित ग्रामीणों ने कहा कि वन्य प्राणी विभाग ने बिजाई करने वाले लोगों को नोटिस देकर 8 दिनों का खुद तारबन्दी हटाने का समय दिया था लेकिन साधन संपन्न लोगों द्वारा अवैध फसल की बिजाई के लिए लगाई गई तारबंदी को नहीं हटाया गया।

ग्रामीण सुबह आठ बजे से लेकर शाम तक विभाग का तारबंदी हटाने का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई भी वन्य प्राणी विभाग का अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा जिस पर लोगों ने वन्य प्राणी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने नारेबाजी करते हुए ‘वन्य प्राणी विभाग होश में आओ, अवैध खेती बंद करो, रिश्वतखोरी नहीं चलेगी, भू माफिया पर कार्रवाई करो, जल्द तारबंदी को हटाओ’ इत्यादि नारे लगाकर कड़ा रोष प्रकट किया।

ग्रामीणों ने वन्य प्राणी विभाग को चेताया है कि दो दिन के अंदर अगर पौंग झील के किनारे लगी तारबंदी को नहीं हटाता है तो स्वयं ग्रामीणों द्वारा तारबंदी को हटाकर वन्य प्राणी विभाग के कार्यालय में बैठकर धरना दिया जाएगा।